Breaking News featured दुनिया

कंगाली में पाकिस्तान का साथ छोड़ रहे घनिष्ठ मित्र, पैसे न चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया विमान

2cc8e50d 74cc 4fef a685 4b4b470714cb कंगाली में पाकिस्तान का साथ छोड़ रहे घनिष्ठ मित्र, पैसे न चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया विमान

पाकिस्तान। इन दिनों पाकिस्तान की हालत खस्ता हुई पड़ी है। पाकिस्तान इतने कर्जे में डुबा हुआ है कि उसका साथ देने के लिए आज के समय में कोई तैयार नहीं है। आए दिन पाकिस्तान की की तरफ हाथ बढ़ाने वाले मित्र देश ही उससे अपना पीछा छुड़ाने के लगे हुए है। साथ अपना पैसा वसूलने में तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान का दास्त कहे जाने वाले मलेशिया ने जबरदस्त झटका दे दिया है। जिसके चलते मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक बाईंग 777 पैसेंजर प्लेन को जब्त कर लिया है।

यात्रियों और चालक दल को बेइज्जत कर विमान से उतारा-

बता दें कि एक तो पाकिस्तान पहले से ही कंगाली हालत में चल रहा है। उधर उसके घनिष्ठ मित्र भी भी पैसों की वजह ये कन्नी काटने में लगे हुए है। इसी बीच मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक बाईंग 777 पैसेंजर प्लेन को पैसों की वजह से जब्त कर लिया है। जानकारी मिली कि इस विमान को लीज पर लिया गया था। जिसके बाद पैसा न चुकाने पर उसे जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही अगर पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर घटना के वक्त विमान में यात्री और चालक दल सवार था, जिन्हें बेइज्‍जत करके उतार द‍िया गया। जिसके बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक ट्वीट कर बयान जारी किया। उसने कहा कि पीआईए के एक एयरलाइन को मलेशिया की स्थानीय अदालत ने वापस मंगवा लिया है। यह एकतरफा फैसला है। यह विवाद पीआईए और अन्य पार्टी के बीच यूके कोर्ट में लंबित है।

Related posts

साढ़े 4 साल में ‘संस्कृत’ के प्रचार-प्रसार में यूपी ने गढ़े कीर्तिमान

Neetu Rajbhar

BHU मामला: 1200 छात्र छात्राओं पर FIR दर्ज, दिल्ली में भी होगा प्रदर्शन

Rani Naqvi

टीबी: सात महीने में मिले 2 लाख से अधिक मरीज, प्रिवेंट थेरेपी की होगी शुरूआत

Shailendra Singh