देश मनोरंजन राज्य

हिमाचल की बाढ़ में फंस गईं मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर, लगाई सरकार से गुहार

manju warrior हिमाचल की बाढ़ में फंस गईं मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर, लगाई सरकार से गुहार

शिमला। मलयालम एक्ट्रेस मंजू वारियर हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के चलते यहीं फंस कर रह गई हैं। मंजू वारियर डायरेक्टर सनल कुमार शशिधरन और फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ हिमाचल प्रदेश के चतरू में फसीं हुई हैं। बीती रात एक्ट्रेस ने अपने भाई को सैटेलाइट फोन के जरिए कॉल की और मदद की गुहार लगाई। हिमाचल प्रदेश के चतरू में करीब 220 लोग फंसे हुए हैं।
जिनमें फिल्म का क्रू भी शामिल है। बाढ़ में फंसे लोगों को खाने पाने का सामान मिलने में परेशानी हो रही है। लोगों के पास बस 1 दिन का खाना बचा हुआ है। बाढ़ जैसे हालात की वजह से इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा है। एक्ट्रेस मंजू वारियर के भाई मधु ने राज्य के मंत्री वी मुरलीधरन को मदद के लिए संपर्क किया है। वी. मुरलीधरन ने उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
मंजू वारियर मलयालम फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें मलयालम सिनेमा की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. मंजू ने महज 17 साल की उम्र में फिल्म Sakshyam से एक्टिंग डेब्यू किया था।

Related posts

स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा, नरेन्द्र तोमर को शहरी विकास

Srishti vishwakarma

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान कहा, धर्म के आधार पर आरक्षण मंजूर नहीं

mahesh yadav

जैकी चैन 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में दोबारा करेंगे शूटिंग

bharatkhabar