Breaking News featured लाइफस्टाइल

श्रृंगार ऐसा जो पिया मन भाए करवा चौथ पर विशेष ब्यूटी टिप्स

karwa chauth 1 श्रृंगार ऐसा जो पिया मन भाए करवा चौथ पर विशेष ब्यूटी टिप्स

नई दिल्ली। पर्वों की श्रृंखला की शुरूआत तो हो गई है। इसी श्रृंखला में एक ऐसा पर्व आता है जो कि आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ा पर्व है। जहां आस्था और भक्ति के साथ दाम्पत्य जीवन के लिए और अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर इस त्यौहार को मनाती हैं। इस त्यौहार की तैयारी तो काफी दिन पहले से हो जाती है। इस दिन हर सुहागिन सोलह श्रृंगार कर अपने प्रियतम को वापस शादी के पलों की याद दिला देती है। इसके लिए वह कई तरह से तैयारी भी करती हैं।

karwa chauth 1 श्रृंगार ऐसा जो पिया मन भाए करवा चौथ पर विशेष ब्यूटी टिप्स

इस बार भी करवा चौथ में सजने और संवरने की तैयारियां चालू हैं। महिलाएं ब्यूटी एक्सपर्ट से लगातार सलाह लेकर अपना लुक संवारने में जुटी हैं। ऐसे में हम कुछ खास टिप्स आपके लिए लेकर आये हैं जिनसे आपके रूप रंग में निखार आने के साथ आपका लुक देखकर लोग और आपके प्रियतम दंग रह जायेंगे। या यूं कहें कि आपके लुक और खूबसूरती के आगे सारे रंग फीके पड़ने वाले हैं। त्यौहार हो तो सजना और संवरना हर औरत का शौक होता है। खासतौर पर जब पर्व सुहाग से जुड़ा हो तो ये कुछ विशेष हो जाता है। करवाचौथ के पर्व पर महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। शाम को जब वो सजधज कर पूजा की थाल लेकर चलती हैं तो देखने वाले उनके रूप रंग और सौन्दर्य को देखकर देखते रह जाते हैं।

कैसा करें मेकअप
इस दिन के लिए खास तैयार होने के लिए पहले अपनी चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।अगर अपनी त्वचा तैलीय है तो ऐसे चेहरे वाली महिलाएं एस्ट्रीजंट लोशन का इस्तेमाल करें। इसके साथ उस पर पाउडर लगाएं। इस दिन चेहरे से लेकर गर्दन तक गीले स्पंज से पाउडर लगाएं इससे आपके चेहरे पर निखार लम्बे समय समय तक टिका रहता है। आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो केलव पानी वाले फाउंडेशन का ही प्रयोग करें। कोशिश करनी चाहिए ऐसे फाउंडेशन का प्रयोग करें जिससे आपकी त्वचा का रंग मेल खाए। अपने फेस पर नेचुरल लुक के लिए ब्लैंड कर चेहरे में निखार ला सकती हैं।

karva chauth 7 श्रृंगार ऐसा जो पिया मन भाए करवा चौथ पर विशेष ब्यूटी टिप्स

आखों से झलकाएं खूबसूरती
आखों इंसान में उसके चेहरे पर खूबसूरती के साथ जमकर निखार लेकर आती है। इस दिन के लिए जब सर से पांव तो महिलाएं अपने सौन्दर्य को निखारने और संवारने में लगी होती हैं। तो आंखों को कैसे छोड़ा जा सकता है। आखों के निखारने के लिए आई पेंसिल या काजल से पहले अपनी पलकों को चमकाएं। आखों को निखारने के साथ शांत और सुन्दर दिखाने के लिए ब्राउन और स्लेटी आई शैडो का इस्तेमाल करें। इसके साथ पलकों को निखारने के लिए मस्कारा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके आखों में चमक और आपके मेकअप में नेचुरल लुक आयेगा। मस्कारा लगाने के बाद पहले इसे सूखने दें इसके बाद इस पर ब्रश का इस्तेमाल करें। फिर आखों पर मस्कारा का दूसरा कोड लगाएं।

karva chauth 5 श्रृंगार ऐसा जो पिया मन भाए करवा चौथ पर विशेष ब्यूटी टिप्स

ओंठों से झलके सादगी
चेहरे आंख के बाद प्यार का इजहार करने वाले सबसे खास अंग का श्रृंगार होना जरूरी है। क्योंकि ओंठों से प्यार के इजाहार से लेकर आपके दिल की भावना जब साफ समझ में आती है। इसलिए इसका श्रृंगार करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप हल्के या गहरे रंग की लिपस्टिक को लेकर सकती हैं। वैसे अगर आप घने गहरे रंग का उपयोग करें तो आपके लिए बेहतर होगा। क्योंकि रात की चमकीली लाइट में आपके लिपस्टिक की चमक रंगत बिखेर देगी। इसके साथ ही आप गुलाबी, कॉपर रंग का भी प्रयोग कर सकती हैं। वैसे फैशन के लिहाज से देखें तो नारंगी रंग की लिपस्टिक का दौर चल रहा है। इसके साथ आप हल्के बैंगनी और गुलाबी रंगों का भी प्रयोग कर सकती हैं।

lips श्रृंगार ऐसा जो पिया मन भाए करवा चौथ पर विशेष ब्यूटी टिप्स

माथे और सुहाग की निशानी
सुहाग की निशानी जब आपके माथे पर अपनी रंगत बिखरती है तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इस दिन सारे श्रृंगार के बाद माथे के श्रृंगार के लिए अपनी ड्रेस और मेकअप के रंग की मिलती-जुलती बिंद का प्रयोग करना आपके लिए बेहतर होगा। इस प्रयोग में आप छोटे रत्नों से जड़ित बिंदी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

karva chauth 6 श्रृंगार ऐसा जो पिया मन भाए करवा चौथ पर विशेष ब्यूटी टिप्स

Related posts

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की बढ़ी मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज

mohini kushwaha

पंजाब में कैप्टन बदलेंगे राशन वितरण प्रणाली, करेंगे डिजिटलाइजेशन

Breaking News

बिग बॉस ने पिछले सीजन की विजेता शिल्पा और विकास गुप्ता को बुलाकर घर वालों दिया सर्प्राइज़

Rani Naqvi