लाइफस्टाइल

ब्लैकहेडेस हटाने के लिए घर पर ही बनाएं स्क्रब

backheads ब्लैकहेडेस हटाने के लिए घर पर ही बनाएं स्क्रब

नई दिल्ली। अगर आपको अचानक किसी पार्टी में जाना है और तैयार होने से पहले आपको अपने फेस को क्लीन करना है, लेकिन आपके पास स्क्रब नहीं है। तो आज हम आपको ऐसा स्क्रब बताएगें जो आप घर पर किसी भी समय बना सकते है और इसके लिए जो दो चीजों की आपको जरुरत होगी वो आपको आसानी से आपके घर के किचन में ही मिल जाएगी। इसके लिए आपको केवल एक नींबू और एक चम्मच बेकिंग सोडा ही चाहिए होगा। जो आपको आपके घर की किचन में आसानी से मिल जाएगा।

backheads ब्लैकहेडेस हटाने के लिए घर पर ही बनाएं स्क्रब

तो चलिए आपको बताते है की आपको इस स्क्रब को कैसे बनाना है और कैसे इस्तेमाल करना है।

कैसे बनाएं

– इसके लिए आप एक नींबू लें और उसका रस निकाल लें और अब इस रस में 2 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और बस आपका होम मेड स्क्रब तैयार है।

कैसे करें इस्तेमाल

– इस पेस्ट को आप अपनी नाक और टी जोन के साथ-साथ अपने पूरे चहरे और फेस पर रगड़े। और अगर आपको आपके चहरे के किसी हिस्से पर ज्यादा ऑयल महसूस होता है तो उस हिस्से पर फिर से इस पेस्ट को रगड़े और फिर अपने चहरे को ठंडे पानी से धो लें। लेकिन ध्यान रखें अगर इस पेस्ट को लगाने से आपको आपको चहरे पर जलन महसूस होती है तो आप तुरंत आपना चेहरा धो लें और फिर इस पेस्ट को ट्राई ना करें।

– इस पेस्ट को अपने चहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और हल्के हाथ से रगड़े और इसके बाद अपने चहरे को ठंडे पानी से धो लें, इससे आपके चहरे के आपन पोर्स बंद हो जाएगें। अब अपने चहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।

लेमन और बेकिंग सोडे के साथ मिलाएं शहद

– यह मास्क बनाने के लिए आप एक चम्मच कच्चा शहद और इसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिला लें। इस मास्क से आपके चेहरे के पोर्स में फसें बैक्टीरिया निकल जाएगा और चेहरे को नमी भी मिलेगी। जिससे आपके चहरे की स्किन सॉफ्ट होगी।

Related posts

इस योग दिवस कुछ ऐसे योगासन जो रखेंगे आपको चुस्त-दुरुस्त, जानिए कैसे करें शुरुआत

Aditya Mishra

अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारें में जान ले ये बातें नहीं तो हो सकती हैं परेशानी

mohini kushwaha

प्यार में पाना चाहते हैं सफलता तो करें ये उपाय

piyush shukla