लाइफस्टाइल featured

वेस्टर्न कपड़ों के साथ खूब चल रहा हैं यें फैशन, क्या आपने किया ट्राई

वेस्टर्न कपड़ों के साथ खूब चल रहा हैं यें फैशन, क्या आपने किया ट्राई

नई दिल्ली। आजकल पुराना फैशन फिर से वापस आ रहा हैं। पर उस फैशन को कुछ नया करके वापस लाया जा रहा हैं। बता दे कि आजकल भी कुछ नया फैशन ट्रैड में हैं जो काफी अच्छा और ट्रैंडी लुक माना जा रहा हैं। आजकल लोग वेस्टर्न कपड़े तो खूब पहन रहे हैं पर उसके साथ हमारा देशी आभूषण उन वेस्टर्न कपड़ों की शौभा को खूब बढ़ा रहे हैं।

आजकल लोग वेस्टर्न कपड़ों कपड़ो के साथ पारंपरिक आभूषणों को बेहद पसंद कर रहे हैं। जो ना सिर्फ फंकी लुक दे रहा हैं बल्कि फैशन में भी इसका प्रभाव खूब पड़ रहा हैं।
विभिन्न रंगों के भारतीय रत्न सफेद ड्रेस के साथ खूब जंचते हैं, यह बेहतरीन संयोजन आपकी खबूसरती बढ़ाएगा।

वेस्टर्न कपड़ों के साथ खूब चल रहा हैं यें फैशन, क्या आपने किया ट्राई
वेस्टर्न कपड़ों के साथ खूब चल रहा हैं यें फैशन, क्या आपने किया ट्राई

कई लेयर वाले हार

मोती जड़े और सोने के लंबे कई लेयर वाले हार लंबे ब्लैक ड्रेस के साथ पहनें, इससे आपको शाही लुक मिलेगा।

झुमकी का फैशन

वेस्टर्न कपड़ों के साथ छोटी झुमकी या छोटे कान के लटकन बहुत जंचते हैं। जैसे टक्सीडो जंपसूट के साथ छोटी झुमकी आपको एक अलग लुक देगी।

पतली पायल का लुक

शॉर्ट जींस या रिप्ड जींस के साथ पतली पायल पहनें। यह संयोजन अच्छा दिखने के साथ ही लड़कियों को कूल लुक भी देता है। शुद्ध चांदी के पायल औपचारिक और अनौपचारिक दोनों अवसरों पर पहने जा सकते हैं।

ट्रेडीशनल चोकर

ट्रेडीशनल चोकर को वेस्टर्न कपड़े के साथ पहनें, खासकर हीरी जड़े चोकर को डीप नेक या ऑफ शोल्डर काले रंग की ड्रेस के साथ पहनें। आप बेहद खूबसूरत और बीड़ से अलग नजर आएंगी।

नोज पिन

लड़कियों के बीच नोज पिन आजकल खूब लोकप्रिय है। वेस्टर्न कपड़े के साथ यह एक अनूठा संयोजन होगा। पतले या एंटीक डिजाइन वाले नोज पिन को जींस या कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहना बेहतर विकल्प रहेगा। तो जल्दी से आप भी इस ट्रैंड को अपनाएं और अपने आप को फंकी लुक मे ंदिखाएं।

ये भी पढ़ें:-

मार्केट में जल्द आने वाला है ये फैशन, हो जाए तैयार

Related posts

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 17 हजारे पार, 24 घंटों में 1,553 नए मामले आए सामने

Rani Naqvi

इंडोनेशिया में फटा ‘माउंट मेरापी’ ज्वालामुखी, कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज

Aman Sharma

पंजाब कांग्रेस में चुनावों से पहले बगावत, पूर्व मंत्री जगमोहन कंग ने सीएम चन्नी पर लगाए टिकट कटवाने के आरोप

Saurabh