featured यूपी

Lucknow: कोविड नियमों को न मानने वाले प्रतिष्ठानों पर हुई बड़ी कार्रवाई, डीएम ने दी ये चेतावनी

कोविड नियमों को न मानने वाले प्रतिष्ठानों पर हुई बड़ी कार्रवाई, डीएम ने दी ये चेतावनी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीमों का गठन किया है। ये टीमें जिले में मास्क पहनने, सेनेटाइज़ेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए बनाई गई हैं।

इसी कड़ी में लखनऊ में कोविड नियमों को न मामले वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन और एलडीए की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों से लाखों रुपयों का जुर्माना वसूला है।

कोरोना प्रोटोकॉल का कराया जाए कड़ाई से पालन

इस मामले पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किये गए कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होंने सभी टीमों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।

डीएम ने बताया कि शनिवार को उसी के मद्देनजर लखनऊ में जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीमो के द्वारा 3785 चालान किये गए और 538950 रुपये जुर्माना वसूला गया। उक्त टीमों के द्वारा कुल 18099 मास्क बांटे गए और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 12 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई भी की गई।

इस मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने साफ कर दिया है कि जो भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन न करे उस पर सख्त कार्रवाई करें।

कोविड को रोकने के लिए सतत् कार्रवाई जरूरी

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने में लिए इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। यदि किसी भी प्रतिष्ठान/व्यक्ति के द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों, बैंक्स इत्यादि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है।

कोविड-19 हेल्प डेस्क में मुख्यतः थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क व सैनेटाइज़र आदि रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जो भी संस्थान इन नियमों को नहीं मानेगा उसके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

यूपी में दूसरा बड़ा हादसा, डंपर से टकराई ट्रेन, कई डिब्बे पटरी से उतरे

Pradeep sharma

23 मार्च 2022 का पंचांग: बुधवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

अब सुखोई-40 विमानों से दागी जाएगी ब्रह्मोस मिसाइल, जोरो-शोरो से चल रहा है काम

Breaking News