Breaking News featured यूपी

हरदोई एसपी की बड़ी कारवाई, चौकी इंचार्ज सहित तीन को किया निलंबित

हरदोई एसपी की बड़ी कारवाई, चौकी इंचार्ज सहित तीन को किया निलंबित

हरदोई: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई, जहां हरदोई एसपी अनुराग वत्स ने बड़ी कार्रवाई की है, उन्होंने दोषी पाए गए चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

अवैध वसूली की हुई थी शिकायत

चौकी इंचार्ज अशोक कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत की गई थी। जिसके बाद इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है, चौकी प्रभारी अशोक कुमार, आरक्षी विजयसिंह, आरक्षी मुकेश कुमार और आरक्षी रंजीत निशाने पर आए। इन सभी लोगों के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाया गया था। जिसमें दोषी पाए जाने पर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया।

सेमरा चौकी का है मामला

इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया, यह पूरा मामला हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौकी का बताया जा रहा है। जहां पुलिस वालों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस पर एसपी अनुराग वत्स की लगातार नजर बनी हुई थी, ऐसे में दोषी पाए जाने के बाद कठोर एक्शन लिया गया है।

पुलिस प्रशासन पर लगातार इस तरीके के कई आरोप लगते रहते हैं, ऐसे में यह एक्शन प्रदेश भर के सभी पुलिस कर्मियों के लिए बड़ा संदेश साबित होगा।इससे पुलिस प्रशासन की छवि आम जनता के बीच और बेहतर होगी।

Related posts

BJP की युवा विजय संकल्प महारैली में उमड़ा जन सैलाब, शिवराज सिंह करें रैली को संबोधित

mahesh yadav

आखिर भारत के आगे झुक ही गया नेपाल..

Mamta Gautam

गेमिंग डेवलपिंग में बनाएं करियर, कमाएं लाखों-पढ़ें कोर्स की पूरी डिटेल्स

pratiyush chaubey