featured यूपी राज्य

मैनपुरीः शिवपाल सिंह यादव ने कहा बेईमानों को हटाना चाहता था  लेकिन हट गए हम.

मैनपुरीः शिवपाल सिंह यादव ने कहा बेईमानों को हटाना चाहता था  लेकिन हट गए हम.

मैनपुरी के औंछा में आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का एक बार फिर दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि सिर्फ मैंने यही तो कह दिया था कि कोई किसी की भी जमीन पर कब्जा नहीं करेगा। यहां तक कि लेखपाल से लेकर जिलाधिकारी तक सीधा आदेश किया था। अगर पैमाइश करते हैं तो उसको सही तरीके से करिएगा। जो जहां अगर कोई बेईमानी कर रहा था तो उसको हटाया पर बेईमान तो हटे नहीं हट गए हम।

इसे भी पढे़-शिवपाल सिंह यादव ने बर्खास्त होने की चिंता नहीं है, नेताजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे

 

मैनपुरीः शिवपाल सिंह यादव ने कहा बेईमानों को हटाना चाहता था  लेकिन हट गए हम.
मैनपुरीः शिवपाल सिंह यादव ने कहा बेईमानों को हटाना चाहता था  लेकिन हट गए हम.

इसे भी पढ़ेःउप्रः मैनपुरीं में 8 साल की बच्ची के साथ वहशी दरिंदे ने किया रेप

शिवपाल ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि महाभारत हुआ था छोटी सी बात पर,पांडवों ने सिर्फ 5 गांव ही मांगे थे पूरा राज्य कौरवों के लिए छोड़ दिया गया था।अपमानित नेता जी भी हुए हम भी हुए कोई नेता जी का अपमान कैसे कर सकता है। कोई भी दुनिया में अपमान नहीं कर सकता।

इटावा में महिलाओं के ऊपर शिवपाल सिंह के द्वारा दिए गए बयान पर आज शिवपाल सिंह यादव पलट गए। उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं कहा था।उन्होने कहा कि कई मुकदमे झूठे लिखे गए हैं। जिनमें फाइनल रिपोर्ट लगे जिन्होंने झूठे मुकदमे लिखाये हैं उन पर कार्रवाई हो।

शिवपाल ने गन्ना किसानों पर कहा हम किसानों के साथ हैं, चाहे वो गन्ना किसान हो या आम किसान सब को उचित मूल्य मिले। और समय से मिलना चाहिए। यह जो दिल्ली में किसानों ने प्रदर्शन किया है हम उन किसानों के साथ हैं। उन्होंने दोबारा कहा कि नेताजी का पूरा आशीर्वाद मेरे साथ है।

इसे भी पढ़ेःशिवपाल यादव का बड़ा बयान, नहीं चाहते थे अमर सिंह की पार्टी में वापसी

साकिब अनवर

Related posts

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

Rani Naqvi

हनुमान जयंती पर करें ये काम मिलेगी राहत

piyush shukla

मायावती बोलीं: केंद्र में बसपा आई तो छह हजार के बदले युवाओं को मिलेगा रोजगार

bharatkhabar