September 24, 2023 9:56 am
मनोरंजन

महेश भट्ट ने संजय दत्त के खोले राज, कहा शराब ही उसके लिए थी माउथवॉश

mahesh bhat महेश भट्ट ने संजय दत्त के खोले राज, कहा शराब ही उसके लिए थी माउथवॉश

नई दिल्ली। बॉलीवुड के डॉयरेक्टर महेश भट्ट ने शराब की लत और उससे छुटकारा पाने जैसे विषय पर एक रेडियो शो में खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने अपने जीवन की कुछ ऐसी बातें भी सामने रखीं जिसे शायद ही कोई जानता था। भट्ट ने अपने जीवन के साथ-साथ संजय दत्त की शराब और नशे की लत पर खुलकर बात की।

 

mahesh bhat महेश भट्ट ने संजय दत्त के खोले राज, कहा शराब ही उसके लिए थी माउथवॉश

महेश भटट् ने अपने कड़वे अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब पूजा पैदा हुई थी तो वो एक शाही बच्ची थी, लेकिन मेरे उसे गोद में उठाते हुए उसने मुंह फेर लिया।उस दिन के बाद मैंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाई।उन्होंने संजय दत्त के बारे में भी खुलकर बातें की।

संजय दत्त के अल्कोहल एडिक्शन के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। उन्हें शराब की बहुत बुरी लत थी। भट्ट ने कहा कि संजू को शराब की लत थी, उसके लिए शराब माउथवॉश की तरह था।एक वक्त ऐसा भी थी जब संजू सुबह उठते ही हेरोइन के बारे में सोचते थे।

पूजा भट्ट ने भी इस शो पर अपने विचार खुलकर रखें। उन्होंने कहा कि वो इस पर एक किताब भी निकालेंगी।इस किताब के माध्यम से लोगों को पता चलेगा कि शराब की आदत को छुड़ाना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन नहीं है।

Related posts

राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सब हुए बने ‘डांसर अंकल’ के फैन, अर्जुन कपूर बोले, ‘जबरदस्त’

rituraj

Nikki Tamboli का वीडियो वायरल, फोटोशूट से पहले टचअप लेते आईं नजर

Saurabh

प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति निक जोनास को हो गई ये खतरनाक बिमारी, लेकिन अब सब ठीक है

Rani Naqvi