Breaking News featured दुनिया

92 साल की उम्र में मलेशिया के प्रधानमंत्री बने महातिर, चुनाव में दर्ज की शानदार जीत

mahathir mohamad 1 92 साल की उम्र में मलेशिया के प्रधानमंत्री बने महातिर, चुनाव में दर्ज की शानदार जीत

कुआलालुम्पुर। मलेशिया के चुनाव में 92 साल के बुजुर्ग ने वो कर दिखाया,जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। 92 वर्षिय पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने मलेशिया के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मलेशिया की सत्ता में पूरे छह दशक के बाद महातिर ने वापसी की है। महातिर देश के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। खबरों के मुताबिक महातिर की पाकातान हारापन पार्टी ने आम चुनावों में 115 सीटों पर जीत दर्ज की है, जोकि सरकार बनाने के लिए आवश्यक 112 सीटों से ज्यादा है। mahathir mohamad 1 92 साल की उम्र में मलेशिया के प्रधानमंत्री बने महातिर, चुनाव में दर्ज की शानदार जीत

92 साल के महातिर ने बारिसन नेशनल गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है। बता दें कि बीएन पिछले 60 सालों से सत्ता में बनी हुई थी। अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद महातिर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें किसी तरह का बदला नहीं चाहिए,हम तो कानून का शासन लाना चाहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की शपथ ग्रहण समारोह आने वाले गुरुवार को आयोजित किया जा सकता है। शपथ ग्रहण के बाद महातिर दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्राध्यक्ष बन जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह के चलते गुरुवार और शुक्रवार को देश मे सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

 

बारिसन नेशनल और इसकी प्रमुख पार्टी, संयुक्त मलेशिया राष्ट्रीय संगठन  1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से सत्ता में थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में उसकी लोकप्रियता में भारी कमी देखने को मिली और उसी का परिणाम है कि इस बार आम चुनावों में वो महज 79 सीटों पर सिमट गई। इस बार महातिर ने मौजूदा प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ जमकर अभियान चलाया था और जिसका नतीजा उनकी ऐतिहासिक जीत रही। महातिर खुद भी एक समय में बारिसन नेशनल का अहम हिस्सा थे और उन्हें नजीब का राजनीतिक गुरु भी कहा जाता है। देश में सभी 222 सीटों पर चुनाव हुए थे।

Related posts

उत्तराखंड कैबिनेट ने दी उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 दिसंबर से खोलने की मंजूरी, जानें और क्या हैं कैबिनेट के फैसले

Aman Sharma

MP Board 10th 12th Result Release: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Neetu Rajbhar

….जल्द ही आपका आधार कार्ड बन सकता है एटीएम

shipra saxena