featured देश

महाराष्ट्र में आज से एक बार फिर खुले 1 से 12 कक्षा तक के स्कूल

927c22d53be4c1e95520e5fa4027810eb44ff महाराष्ट्र में आज से एक बार फिर खुले 1 से 12 कक्षा तक के स्कूल

महाराष्ट्र में आज यानी 24 जनवरी से एक बार फिर 1 से 12 कक्षा तक के स्कूल खुल गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के सारे नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे।

मुंबई में कक्षा 1-12वीं के लिए स्कूल फिर से खुल गए। यह तस्वीर वडाला में आंध्र एजुकेशन सोसाइटी का है। यहां स्कूल जाते बच्चों में से एक छात्र का कहना है, “वापस आकर अच्छा लग रहा है. हम सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए और मास्क पहनना चाहिए।”

वहीं, इस पर साधना विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया, “स्कूल फिर से शुरू हुआ है तो हम खुश हैं। जिन माता-पिता की अनुमति है वही बच्चे स्कूल में आ रहे हैं, कक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन चल रही हैं।”

कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए कुछ समय पहले सभी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई थी और केवल ऑनलाइन क्लासेस ही चल रही थी। हालांकि स्थिति पर विचार करने के बाद अब फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 731 सड़कें बंद, सैकड़ों गांवों में ब्लैक आउट

सबसे जरूरी बात ये कि महाराष्ट्र में स्कूल खोलने के फैसले के बाद भी अंतिम निर्णय लोकल अथॉरिटी पर छोड़ा गया है। वे अपने यहां कोविड केसेस की स्थिति देखते हुए फैसला ले सकते हैं।

Related posts

चंडीगढ़ गैंगरेप: किरन खेर ने दिया ऐसा बयान, सुनकर चौक जाएंगे आप

Rani Naqvi

कामयाबी: बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नकाम, एक आतंकी ढेर,पाक की दो चौकियां तबाह

Breaking News

पश्चिम बंगाल में नियमित सैन्याभ्यास का राजनीतिकरण : पर्रिकर (वीडियो)

bharatkhabar