featured देश राज्य

महाराष्ट्र के मंत्री अर्जुन खोटकर ने पूर्व पार्षद श्रीकाकंत पंगारकर को लेकर दिया बयान

महाराष्ट्र के मंत्री अर्जुन खोटकर ने पूर्व पार्षद श्रीकाकंत पंगारकर को लेकर दिया बयान

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मंत्री अर्जुन खोटकर ने पूर्व पार्षद श्रीकाकंत पंगारकर को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार किए गए पूर्व पार्षद श्रीकांत पंगारकर के दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था के साथ संबंधों के बारे में वह जानते थे। लेकिन उन्होंने और ज्यादा पता नहीं किया क्योंकि पंगारकर ने 2011 में शिवसेना छोड़ दी थी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने पंगारकर को राज्य के विभिन्न हिस्सों से 9 से 11 अगस्त के बीच देसी बम और हथियार जब्त होने के सिलसिले में कल गिरफ्तार किया था।

 

arjun khotkar महाराष्ट्र के मंत्री अर्जुन खोटकर ने पूर्व पार्षद श्रीकाकंत पंगारकर को लेकर दिया बयान

 

ये भी पढें:

केरल बाढ़: बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,सरकार ने गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित की
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केरल में बारिश और बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ट्वीट किया

 

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में वस्त्र, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री खोटकर ने आज बताया कि जालना में हर कोई जानता है कि पंगारकर ने सनातन संस्था के साथ काम करना शुरू किया था। वह संस्था के कामकाज में सक्रिय थे लेकिन मैं इन सब बातों के बारे में नहीं जानता हूं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंगारकर जालना नगर परिषद में 2011 तक शिवसेना के पार्षद थे। 2011 में टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने शिवसेना छोड़ दी थी। मुझे बाद में पता चला कि वह सनातन के कार्य में ज्यादा रूचि ले रहे हैं।

 

ये भी पढें:

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केरल में बारिश और बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ट्वीट किया
केरल में जल प्रलय का कहर कुछ कम लेकिन बढ़ा बिमारियों का डर

 

By: Ritu Raj

Related posts

UP News: कानपुर में गंगा नदी में नहाने के दौरान 6 लोग डूबे, 1 की मौत. 5 लापता

Rahul

राफेल डील पर कांग्रेस का केंद्र पर वार, राहुल ने ट्वीट कर कहा- चोर की दाढ़ी…

Saurabh

राहुल का पीएम पर तंज, ‘पीएम से बात करने पर वह बहाना बना देते हैं’

Pradeep sharma