देश हेल्थ

खुलें में शौच करने वाले के लिए तैनात होगें गुड मार्निंग दस्ते

SWACHH खुलें में शौच करने वाले के लिए तैनात होगें गुड मार्निंग दस्ते

नई दिल्ली। मुम्बई सरकार ने समूचे शौच पर लगाम लगाने के लिए दस्ते बनाने का निर्णय लिया हैं। शुक्रवार को जारी एक जीआर में कहा गया कि गुड मार्निग टीमें न सिर्फ उन इलाकों में निगरानी करे बल्कि यह भी दाखें कि लोगों की पहुंच शौचालच तक हैं या नही।

SWACHH खुलें में शौच करने वाले के लिए तैनात होगें गुड मार्निंग दस्ते

 

सरकारी फैसलें में कहा गया कि जो लोग शौचालच होने के बाद भी उस का उपयोग नही करते उन पर भारी जुर्माना लगेगा। और सजा का भी प्रंबंध किया जाएगा।

गौरतलब हैं कि केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत खुलें में शौच करना अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके लिए सरकार की ओर से गावों में शौच बनाये जा रहे हैं। लेकिन अभी भी कई जगहों पर ये काम अधूरा हैं जिसके लिए लोगों में जागरुकता की जरुरत हैं अभी भी कई लोग इससे अछूते हैं।

Related posts

हरियाणा : नूंह हिंसा मामले में जहां से पत्थरबाजी हुई, वो होटल गिराया गया, AAP नेता पर FIR

Rahul

लालू-चिदंबरम के ठिकानों पर हुई रेड पर ये बोले जेटली…

kumari ashu

हाईकोर्ट ने दिया आदेश इन 5 जिलों में 26 अप्रैल तक रहेगा लॉक डाउन

sushil kumar