Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

स्कूल मे दिखी तानाशाही: लड़कियों के इनरवियर पर लगाया रंगो को प्रतिबंध

631788 devendra fadnavis1 स्कूल मे दिखी तानाशाही: लड़कियों के इनरवियर पर लगाया रंगो को प्रतिबंध

महाराष्ट्र के पुणे में छात्राओं के लिए एक स्कूल ने अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है। जिसमें छात्राओं के इनर वियर (अंतःवस्त्र) की कलर को लेकर भी गाइड लाइन जारी की गई है। इसके अलावा स्कूल ने छात्राओं के लिए 20 से 22 जटिल नियम भी जरूरी कर दिये हैं। इतना ही नहीं इसके लिए पेरेंट्स (अभिभावक) से एक एफिडेविट साइन कराया गया है और उल्लंघन पर सीधे फौजदारी तक की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स्कूल के इस नई गाइडलाइन से पेरेंट्स में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

यह स्कूल है पुणे का जाना माना माईर्स एमआईटी का विश्व शांति गुरुकुल के तहत आने वाले श्री सरस्वती न्यू इंग्लिश स्कूल, श्री स्वामी वेकानंद प्राथमिक शाला और एमआईटी पूर्व प्राथमिक शाला के प्रबंधन ने कैलेंडर (डायरी) के जरिए ये नियमावली जारी की है। प्रबंधन ने अपनी 20 से 22 जटिल शर्तों की पूर्तता करने को लेकर शपथ पत्र लिखकर लाने की अनिवार्यता की है। इससे आक्रोशित अभिभावकों ने प्राथमिक शिक्षा विभाग के सह निदेशक दिनकर टेमकर से मुलाकात कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।631788 devendra fadnavis1 स्कूल मे दिखी तानाशाही: लड़कियों के इनरवियर पर लगाया रंगो को प्रतिबंध

डायरी में लिखे गए नियमों के मुताबिक गुरुकुल के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को व्हाइट और स्कीन रंग के इनरवियर पहनने होंगे। दूसरा कोई भी रंग स्वीकार नहीं होंगे। इसके अलावा मेडकिल स्थिति और इमरजेंसी के अलावा स्कूल के टॉयलेट्स एक निश्चित समय पर इस्तेमाल किए जाएंगे। स्कूल छात्रों से 500 रुपये का जुर्माना वसूलेगा अगर छात्र पीने का पानी और बिजली अनावश्यक रूप से इस्तेमाल करते पाए गए।

Related posts

सायटिका की बीमारी से ऐसे पाएं छुटकारा, भूलकर भी ना करें ये चीजे

mohini kushwaha

सेना ने दिया शहीदों पर सियासत खेलने वालों को करारा जवाब

Rani Naqvi

पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, जानिए क्या है नया नियम

Aditya Mishra