featured यूपी

प्रयागराज में धूमधाम से मनाई गई महाराजा निषादराज गुहा जयंती  

प्रयागराज में धूमधाम से मनाई गई महाराजा निषादराज गुहा जयंती  

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाराजा निषादराज गुहा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह का आयोजन सोमवार देर शाम समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद नंदा के आवास पर किया गया।

महाराजा निषादराज के जयंती समारोह में एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि, हमारी पार्टी के पूर्व पार्षद नंदा जी ने यह कार्यक्रम कराकर निषाद समाज को एक नया संदेश दिया है।

कार्यक्रम में वृद्ध महिलाओं को भेंट की गई साड़ी

एमएलसी डॉ. मान सिंह ने कहा कि, सभी लोग मिलकर समाज को विकास की ओर ले जाने का काम करें। आज हमारे पूर्वजों व निषादराज गुहा जी के स्वर्णिम इतिहास को प्रेरणा स्रोत मानकर उनकी जयंती मनाई गई। वहीं, निषादराज गुहा की जयंती समारोह में शामिल हुईं वृद्ध महिलाओं को साड़ी भेंट की गई।

भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई पर डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी कि सरकार विकास पर नहीं, विनाश पर ज्यादा काम कर रही है। वहीं, कार्यक्रम के आयोजक पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद नंदा ने कहा कि, हम लोगों में अब जागृति आ गई है, जिसे हम उच्च स्तर पर ले जाना चाहते हैं।

निषाद समाज की अगुवाई में आगे बढ़ेगी पार्टी: नंदलाल निषाद

उन्‍होंने कहा कि, हमने आज जो किया है, उससे सभी पार्टियों को यह एहसास हो जाए कि निषाद समाज के लोग दबे कुचले नहीं हैं। निषाद समाज की अगुवाई में ही पार्टी आगे बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैयद इफ्तिखार हुसैन, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, महिंद्र निषाद, उमेश निषाद, राजीव बृजमोहन शुक्ला सहित समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

Related posts

जननेता के अलावा कवि और अच्छे बांसुरी वादक भी थे कल्याण सिंह

Shailendra Singh

पेंशन बचाओ आंदोलन को अटेवा देगा धार, लिए कई अहम फैसले

Aditya Mishra

वरिष्ठ पत्रकार तरूण तेजपाल पर बलात्कार मामले में आरोप तय

piyush shukla