Breaking News featured देश यूपी

मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमड़ा किसानों का हुजूम, जयंत चैधरी और संजय सिंह भी शामिल

WhatsApp Image 2021 01 29 at 4.15.12 PM मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमड़ा किसानों का हुजूम, जयंत चैधरी और संजय सिंह भी शामिल

मुजफ्फरनगर। गुरुवार की रात राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसानों का गाजिपुर पहुंचना जारी हैं। वहीं राकेश टिकैत को रोता देश टिकैत के भाई नरेश टिकैत की अगुवाई में महापंचायत बुलाई गई है। मुजफ्फरनगर में महापंचायत चल रही है जिसमें रालोद नेता जयंत चौधरी से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी मौजूद हैं। किसान आंदोलन के संबंध में आगे की रणनीती को लेकर पंचायत में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

 

दरअसल, गुरुवार देर शाम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में धरना प्रदर्शन खत्म कराने के आदेश दिए थे जिसके बाद गाजियाबाद डीएम ने गाजिपुर बाॅर्डर पर धरनास्थल को खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया। रात होते होते गाजिपुर बाॅर्डर पर धरनास्थल को खाली कराने के लिए भारी फोर्स तैनात कर दी गई। इसके बाद वहां कई किसान संगठनों ने खुद ही अपना आंदोलन समाप्त कर दिया लेकिन राकेश टिकैत डटे रहे। और यही कारण है कि एक बार फिर आंदोलन नए सिरे से शुरु होता दिख रहा है।

 

WhatsApp Image 2021 01 29 at 1.44.43 PM 2 मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमड़ा किसानों का हुजूम, जयंत चैधरी और संजय सिंह भी शामिल
मुजफ्फरनगर में चल रही महापंचायत

गुरुवार रात हाईवाॅल्टेज ड्रामा हुआ। भारी फोर्स तैनात होने के बाद राकेश टिकैत मीडियाकर्मियों से बात करते करते रोने लगे। इस दौरान उन्होंने पानी न पीने की बात कही और कहा कि जब मेरे गांव के लोग पानी लेकर आएंगे तभी मैं पानी पिउंगा। इसके बाद उन्होंने किसानों को गाजिपुर बाॅर्डर पहुंचने की अपील की जिसके बाद मुजफ्रनगर से हजारों की संख्या में आधी रात को किसान गाजिपुर बाॅर्डर पहुंचे और अभी भी लगातार पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचात चल रही है जिसमें राकेश टिकैत के रोने को अपमान के तौर पर लिया गया है और पंचायत में सरकार के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी पर चर्चा हो रही है। इससे एक बात तो साफ है कि आंदोलन टूटता टूटता फिर से नई ताकत के साथ खड़ा हो रहा है अब देखना होगा कि सरकार का अगला रुख क्या होता है।

 

 

Related posts

बेनजीर की हत्या मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को मिली जमानत

lucknow bureua

बदसलूकी के मामले में महिलाओं ने शहर कोतवाल का पुतला फूंका

Breaking News

अपने ही क्लीनिक में डाक्टर की मौत, खड़े कर रहे हैं कई सवाल

Rahul srivastava