उत्तराखंड

महंत लखनगिरी महाराज का कोरोना से निधन, संत समाज में शोक की लहर

Capture 3 1 e1619689101572 महंत लखनगिरी महाराज का कोरोना से निधन, संत समाज में शोक की लहर

हरिद्वार: श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महंत लखन गिरी महाराज का कोरोना के कारण निधन हो गया। बता दें कि पिछले दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। और उनकी स्थिति पहले से सामान्य थी।

संत समाज में शोक की लहर

वहीं आज अचानक महंत लखन गिरी महाराज की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर पहुंचते ही साधु समाज में हड़कंप मच गया, और शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस तरह से कुंभ मेले में फैले कोरोना से मरने वाले साधुओं की तादाद 5 हो गई है।

कुंभ को भी कोरोना के चलते पहले किया खत्‍म

इस साल हरिद्वार में लगे कुंभ को भी कोरोना के बढ़ते केस के चलते पहले ही खत्‍म कर दिया गया। देशभर में कोविड के मामलों में हो रही वृद्धि के कारण कई अखाड़ों ने कुंभ पहले ही खत्‍म करने का ऐलान कर दिया था। और चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान फीका रहा। जहां सभी 13 अखाडों के करीब 2000 साधु-संतों ने प्रतीकात्मक रूप से हर की पैडी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं कई साधुओं के कोरोना संक्रमित होने की भी खबर सामने आई थी।

Related posts

सूबे में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है: सतपाल महाराज

piyush shukla

जरुरी दवाएं ले ले 30 को बंद रहेंगी मेडिकल शॉप

Srishti vishwakarma

सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम रावत ने 18 मार्च को किया देहरादून में समारोह का आयोजन

Rani Naqvi