featured धर्म यूपी

बर्फानी बाबा के स्वरूप में नजर आए महादेव, वैष्णव कुंभ में महाशिवरात्रि की दिखी अद्भुत छटा

बर्फानी बाबा के स्वरूप में नजर आए महादेव, वैष्णव कुंभ में महाशिवरात्रि की देखी अद्भुत छटा

मथुरा: बर्फानी बाबा का स्वरूप प्रस्तुत करते हुए ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में महाशिवरात्रि का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में सभी श्रद्धालुओं ने भोले शंकर का पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पूजन अर्चन किया।

बर्फ के बंगले में नजर आए महादेव

महाशिवरात्रि के अवसर पर संघ शिविर के भक्तों द्वारा बर्फ के बंगले का निर्माण किया गया, इसी बंगले में महादेव का दरबार सजा। इस अद्भुत और अद्वितीय छटा का मनोहरी दर्शन करने के लिए हजारों संख्या में श्रद्धालु आए।

सभी को खीर का प्रसाद वितरित करके महादेव का जयकारा लगाया गया। देर रात तक भारी संख्या में यहां श्रद्धालु आते रहे। इस मौके पर विमल चैतन्य ब्रह्मचारी एवं अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने भोलेनाथ की आरती उतारी।

बर्फानी बाबा के स्वरूप में नजर आए महादेव, वैष्णव कुंभ में महाशिवरात्रि की देखी अद्भुत छटा

बर्फानी बाबा की उपासना से बिहारी जी होंगे प्रसन्न

संघ के संस्थापक पंडित चंद्रलाल शर्मा एवं संयोजक सत्यभान शर्मा ने इस मौके पर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ परम वैष्णव हैं, वृंदावन में शंकर भगवान गोपेश्वर के रूप में विराजमान हैं। इनकी उपासना से बिहारी जी भी प्रसन्न हो जाते हैं।

आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी एवं सह संयोजक नागेंद्र महाराज ने कहा कि महाकाल की नगरी से नर्मदेश्वर के रूप में वृंदावन भगवान पधारे थे। यहां शंकर जी का दर्शन कुंभ क्षेत्र में आम दर्शनार्थियों को सुलभ कराने के लिए बनाया गया है।

इस अवसर पर श्रीराम मुद्गल शास्त्री, श्रीहरि कौशल, घनश्याम दुबे, जगदीश नीलम, आनन्द द्विवेदी, प्रमोद गौतम, लाला व्यास, शशि शुक्ला, श्याम सुन्दर ब्रजवासी, अभय वशिष्ठ, बिहारी लाल शास्त्री, रमेश चंद्राचार्य विधि शास्त्री, चीनू शर्मा, नीरज गौड़, सत्यानन्द महाराज, राजीव गोस्वामी, विलास चंद्र गोस्वामी, गिरधारी गोस्वामी, प्रतिभा शर्मा एडवोकेट, सीए कुलदीप अरोड़ा, शिक्षाविद शम्भू चरण पाठक कन्हैया पांडे, श्रेया शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे धार्मिक स्थलों पर गिरेगी गाज

Related posts

गोरखपुर: लॉकडाउन के बाद अंडे की कीमतों में दोगुना उछाल

Shailendra Singh

Gorakhpur : सीएम योगी ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी का किया शुभारंभ, नाथ सम्प्रदाय के बारे में जानकारी की साझा

sushil kumar

सीएम योगी का वैक्सीनेशन अभियान पर ट्वीट, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा

Aditya Mishra