देश

स्कूल, दफ्तर में एक बार जरूर बजाया जाएगा वंदेमातरम- मद्रास HC

student fail, vande mataram, madras, high court, madras hc

मद्रास के एक छात्र का सरकारी नौकरी में वंदेमातरम की सही जानकारी ना होने पर फेल किए जाने के बाद छात्र ने हाईकोर्ट में वंदेमातरम की भाषा को साफ करने के लिए याचिका दाखिल कर डाली। जिसके बाद मद्रास हाई कोर्ट ने वंदेमातरम गाए जाने पर एक बड़ा फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है कि अब हफ्ते में एक बार स्कूल, कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी में कम से कम एक बार वंदेमातरम गाया जाएगा।

student fail, vande mataram, madras, high court, madras hc
madras hc

हाईकोर्ट का फैसला है कि सरकारी दफ्तरों में अब महीने में कम से कम एक बार वंदेमातरम जरूर गाया जाएगा। दरअसल वीरामणी नामक छात्र सरकारी नौकरी की परीक्षा में फेल हो गया था। जानकारी के अनुसार वह सिर्फ एक नंबर से ही फेल हुआ था। वह इसलिए फेल हुआ था क्योंकि उसे इस पश्न का उत्तर नहीं आता था कि वंदेमातरम किस भाषा में लिखा हुआ है।

मीरामणी ने इस प्रश्न का उत्तर बंगाली भाषा बताया था। लेकिन उसका सही उत्तर संस्कृत है। इसको लेकर उसने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसने वंदे मातरम की भाषा पर स्थिति साफ करने को कहा था। ऐसे में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है कि सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में हफ्ते में एक बार जरूर वंदे मातरम बजाया जाएगा।

राज्य सूचना विभाग को वंदे मातरम सभी भाषाओं में अपलोड करना होगा

सोशल मीडिया पर भी इसे सभी भाषाओं में अपलोड करना होगा

सरकारी दफ्तर और प्राइवेट दफ्तर में महीने में एक बार इसे बजाया जाएगा।

कोर्ट का आदेश है कि अगर किसी को इससे परेशानी है तो उसे गाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

आदेश की एक कॉपी तमिलनाडु चीफ सेकेट्री को भेजी जाएगी।

Related posts

मालेगांव केस: सुप्रीम कोर्ट से मिली कर्नल श्रीकांत पुरोहित को अंतरिम जमानत

piyush shukla

प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति 2018’ की पुस्तिका का विमोचन किया

mahesh yadav

आतंकियों के बारे में सूचनाएं साझा करने की व्यवस्था मजबूत बनाने में जुटे भारत: अमेरिका

Rani Naqvi