featured मध्यप्रदेश राज्य

Madhya Pradesh: उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ी बोतलें, हमलावर हुई कांग्रेस

Screenshot 2022 03 14 120451 Madhya Pradesh: उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ी बोतलें, हमलावर हुई कांग्रेस

भाजपा की वरिष्ठ एवं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गई है। रविवार को भोपाल में शराब की दुकान में घुसकर शराब की बोतले तोड़ दी। उमा भारती भोपाल के बीएचईएल इलाके के आजाद नगर में एक दुकान में घुसकर पत्थर से मारकर शराब की बोतलें तोड़ दी। इसके बाद उमा भारती ने खुद ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया उन्होंने लिखा कि ” बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं ।” 

इसके अलावा उमा भारती ने अपने ट्वीट में आसपास के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि “मज़दूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं । जब लड़कियाँ और महिलायें छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिये हुए लोग उनके तरफ़ मुँह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं ।

प्रशासन को दी चेतावनी

इसके अलावा उमा भारती ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में लिखा है कि “प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नही हो पाया । आज मैंने प्रशासन को एक हफ़्ते के अंदर दुकान एवं आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं ।” इस ट्वीट के साथ उमा भारती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा, मध्य प्रदेश कांग्रेस को टैग किया है।

कांग्रेस हुई हमलावर

वहीं मध्य प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसको लेकर शिवराज सरकार पर तंज कसा है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तीखे के अंदाज में शराबबंदी के विरोध के लिए ऐसी पत्थरबाजी करने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इजाजत मांगी है 

उन्होंने लिखा है “गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी , मैं भी मध्यप्रदेश में शराब के विरोध में हूँ , मैं भी चाहता हूँ कि प्रदेश में शराब बंदी हो…जिस तरह से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी ने आज शराब की दुकान का विरोध किया है , वैसा विरोध में भी करना चाहता हूँ… कृपया अनुमति दीजिये…

Related posts

दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारे से निकाले गए 200 लोगों को निकाला गया

Rani Naqvi

सीमा पर पाक की हरकतों पर बीएसएफ की कड़ी नजर: अधिकारी

Trinath Mishra

राजधानी में व्यापारियों ने कराया मेगा वैक्सीनेशन

Shailendra Singh