featured क्राइम अलर्ट मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में ऑनलाइन बिक रहे हैं हथियार , पुलिस ने किया गिरोह का भंड़ाफोड़

हथियार पुलिस ने किया गिरोह मध्य प्रदेश में ऑनलाइन बिक रहे हैं हथियार , पुलिस ने किया गिरोह का भंड़ाफोड़

मध्य प्रदेश के ग्वालियर  की मुरार पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी, आपको बता दें कि मुरार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सोशल मीडिया के जरिये हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था।  पुलिस ने इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके से 2 कट्टे और कारतूस बरामद किये गये।

आरोपी वॉट्सएप पर ग्राहकों को  करता था हथियार सप्लाई

बता दें कि आरोपी वॉट्सएप पर ग्राहकों को हथियार भेजता था, था. डील होने पर हथियार की डिलीवरी देकर पेमेंट ली जाती है। वॉट्सएप पर ही लोग फोटो देखकर हथियार पसंद कर सकते थे।

वॉट्सएप पर चलता था कारोबार

बता दें कि मुरार पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ बॉबी के मोबाइल की छानबीन की जिसमें कई तरह की पिस्टल और कट्टों की  फोटो मिलीं,साथ ही वो बॉबी कट्‌टे-पिस्टल के साथ ही, उसकी क्वालिटी भी बता रहा है ।

हो सकते हैं बड़े नेटवर्क 

पुलिस को शक  है कि बॉबी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जो अवैध तरीके से पिस्टल और कट्टे सप्लाई करने का काम करता है।पुलिस इस संबंध में भी पूछताछ में लगी हुई है।

 

 

Related posts

हाई प्रोफाइल वर्णिका मामले में आज होगी विकास और उसके दोस्त की कोर्ट में पेशी

piyush shukla

मुलायम के बाद, अखिलेश ठोकेंगे साइकिल पर दावा

kumari ashu

पाकिस्तान के विवादित बोल, कहा भारत ने खुद ही कराया उरी हमला

shipra saxena