featured मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News: बालाघाट में प्रशिक्षु एयरक्राप्ट क्रैश, 2 पायलट की मौत

FrgbHWwXwAMh5uD Madhya Pradesh News: बालाघाट में प्रशिक्षु एयरक्राप्ट क्रैश, 2 पायलट की मौत

Madhya Pradesh News: बालाघाट के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु एयरक्राप्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट प्रशिक्षक सहित प्रशिक्षु युवती की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :-

Imran Khan: इमरान खान के घर पहुंची लाहौर पुलिस, किया लाठी चार्ज

बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था चार्टर्ड्ड प्लेन
जानकारी के अनुसार ये यह घटना दोपहर लगभग 3.20 बजे की बताई जा रही है। यह चार्टर्ड्ड प्लेन बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था। क्रैश होने के बाद एयरक्राफ्ट धू-धू कर जल गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि एयरक्राफ्ट में कैसे आग लगी। यह संभावना जताई जा रही है कि एयरक्राफ्ट में खराबी के कारण वह क्रैश हो गया।

एसपी समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि
जिले के एसपी समीर सौरभ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बिरसी एयरस्ट्रीप से प्रशिक्षु को लेकर प्रशिक्षक एयरक्राप्ट उड़ी थी, जो दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पायलट प्रशिक्षक मोहित और प्रशिक्षु युवती वरसकुा की मौत हो गई है।

बता दें कि पिछले महीने एमपी के मुरैना जिला में फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सुबह के समय एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Related posts

Aaj Ka Panchang: 26 जून 2022 का पंचांग, जानिए आज की तिथि और नक्षत्र

Rahul

जानें 2016 में कौन से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने एक दूसरे से कहा BYE-BYE

shipra saxena

बारिश ने हिमाचल प्रदेश में मचाई तबाही, कुल्लू-मनाली में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

bharatkhabar