featured मध्यप्रदेश

MP: स्कूल खोलने पर विचार कर रही राज्य सरकार, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह?

shivraj 2 6229633 m MP: स्कूल खोलने पर विचार कर रही राज्य सरकार, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह?

मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते लंबे समय से स्कूलों में ताला लगा हुआ है। कोरोना संकट के चलते एक बार फिर बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। राज्य में 31 जनवरी तक फिलहाल स्कूल बंद हैं। वहीं स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे।

Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Performed Bhoomi Pujan  Of Incubation Center In Agriculture Colleges Of Gwalior, Morena And Sehore  Districts. - मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ...

MP: स्कूल खोलने पर विचार कर रही राज्य सरकार

मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते लंबे समय से स्कूलों में ताला लगा हुआ है। कोरोना संकट के चलते एक बार फिर बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। राज्य में 31 जनवरी तक फिलहाल स्कूल बंद हैं। वहीं स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे। उसके बाद ही स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार शाम कोरोना की समीक्षा बैठक ली।

प्रदेश में अभी कोरोना के 67945 एक्टिव केस

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं। देश में भी कोरोना के केस कम होने लगे हैं। प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग अच्छी चल रही है। कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही हैं। अस्पतालों से मरीज लगातार डिस्चार्ज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के एक्टिव केस 3 दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं।

‘72 लोग ऑक्सीजन बेड पर हैं और 150 ICU में हैं’

बता दें कि प्रदेश में 72 लोग ऑक्सीजन बेड पर हैं और 150 ICU में हैं। सीहोर समेत अन्य जिलों में अचानक पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है। आगामी 15 फरवरी तक कोरोना के प्रकरणों में कमी आने की संभावना है। वहीं प्रदेशभर में वर्तमान में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा है। 27 जनवरी तक घटी संख्या लेकिन अगले दिन फिर 915 केस बढे। प्रदेश में 28 जनवरी को 915 पॉजिटिव केस की बढ़ोतरी हुई।

Related posts

NIA Raid: एनआईए ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर मारी छापेमारी

Rahul

राजस्थान सरकार का बजट पेश, स्पेशल कोविड पैकेज का ऐलान

Aman Sharma

निपाह वायरस का खतरा, कुएं के पानी से फैला निपाह वायरस..?

mohini kushwaha