featured मध्यप्रदेश

MP: पीएम मोदी के आर्मी ड्रेस पहनने पर राजनीति, दिग्विजय सिंह ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

digvijay 6201884 835x547 m MP: पीएम मोदी के आर्मी ड्रेस पहनने पर राजनीति, दिग्विजय सिंह ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शनिवार को एक ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कर दी और साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी जमकर बरसे।

13 06 2021 digvijay singh 21734262 MP: पीएम मोदी के आर्मी ड्रेस पहनने पर राजनीति, दिग्विजय सिंह ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

दिग्विजय सिंह ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेना के साथ दीपावली मनाने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शनिवार को एक ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कर दी और साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी जमकर बरसे। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हिटलर पहले विश्वयुद्ध में एक कॉर्पोरल था। उसने खुद को जर्मन आर्मी का कमांडर-इन-चीफ घोषित कर दिया था।  अगर संसद में मोदी जी को एक और कार्यकाल मिला तो वे संविधान बदल देंगे।

राजस्थान में नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान, बंद हो गए 200 से अधिक पेट्रोल पंप

पीएम मोदी के आर्मी ड्रेस पहनने पर रक्षा मंत्री से मांगा जवाब

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ये ट्वीट पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है। दरअसल यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी के आर्मी की ड्रेस पहनने पर सवाल उठाए थे। इसी के जवाब में दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया और पीएम की तुलना हिटलर से कर डाली। वहीं इससे पहले शुक्रवार को भी दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के सेना की ड्रेस पहनने पर सवाल उठाए थे और जनरल रावत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इसका जवाब मांगा था।

‘गैर सैन्य व्यक्ति सेना की यूनिफॉर्म पहन सकता है?’

दिग्विजय ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि क्या कोई आम नागरिक, एक गैर सैन्य व्यक्ति सेना की यूनिफॉर्म पहन सकता है? क्या जनरल रावत या रक्षा मंत्री जी इस पर स्पष्टीकरण देंगे। दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें पीएम ने नौशेरा में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि पहले डिफेंस का सामान आने में सालों लग जाते थे। हालांकि अब भारत में ही अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं।

यशवंत सिन्हा ने दिवाली पर किया था ट्वीट

बता दें कि यशवंत सिन्हा ने दिवाली के दिन ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में जीत पर अगर शास्त्री जी, इंदिरा जी और अटल जी भी फुल मिलिट्री ड्रेस पहनकर सामने आते तो कितना अच्छा होता। इसके ही जवाब में दिग्विजय ने मोदी की तुलना हिटलर से की है।

Related posts

Bihar: भोजपुर में बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने के बाद युवकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल

Rahul

सेना प्रमुख ने कश्मीर में सुरक्षा हालातों का जायजा लिया

bharatkhabar

गुजरात: ईवीएम से भरा ट्रक पलटा, हार्दिक ने उठाया मुद्दा, जनता ने दिया जवाब

Breaking News