featured मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh: रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहनों की भीषण टक्कर होने से 15 मजदूरों की मौत

Capture 1 Madhya Pradesh: रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहनों की भीषण टक्कर होने से 15 मजदूरों की मौत

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 3 वाहनों की भीषण टक्कर हो जाने से लगभग 15 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें :-

22 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

हादसे के दौरान बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे। यह हादसा एमपी-यूपी की सीमा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है। ये सभी मजदूर दिवाली मनाने घर जा रहे थे।

हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना देर रात की बताई जा रही है। बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। तभी रात करीब 11.30 बजे बस ट्रॉले से टकरा गई। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही सीधे ट्रॉले में जा घुसी। बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे। हादस में 40 के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, 15 लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद कुछ लोग कैबिन में फंस गए थे, जिनको काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।

भीषण टक्कर में 15 लोगों की मौत हुई: रीवा पुलिस अधीक्षक
रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा है कि भीषण टक्कर में 15 लोगों की मौत हुई है।  40 घायलों में से 20 को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम शिवराज ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताय है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

Related posts

भुवनेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार कहा- सिर्फ वादे हुए काम नहीं

mahesh yadav

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता ठहराये गये दोषी

Srishti vishwakarma

जानिए: कुछ महीनों में SBI अपनी कैन सी 4 बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है

Rani Naqvi