featured मध्यप्रदेश

हॉलमार्क सील लगवाने गया कर्मचारी, 25 लाख के गहने लेकर होकर हुआ चपंत

Gold Price हॉलमार्क सील लगवाने गया कर्मचारी, 25 लाख के गहने लेकर होकर हुआ चपंत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कर्मचारी ने अपने मालिक को चुना लगा दिया, जी हां बता दे कि ग्वालियर में एक कर्मचारी 25 लाख रुपये की कीमती सोने की ज्वेलरी से भरा बैग लेकर कहीं लापता हा गया है।

सील लगवाने के लिए गया था कर्मचारी

आपको बता दें कि सोना व्यापारी ने एक बैग में सोने के गहने रखकर सील लगवाने के लिए अपने  कर्मचारी को दिये थे, लेकिन  कर्मचारी बैग लेने के बाद वापस ही नहीं लौटा। वो बीच रास्ते से ही कहीं गायब हो गया । जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो व्यापारी ने पुलिस को  इसकी सूचना दी ।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं अब पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक  युवक का मोबाइल फोन बंद आ रहा है और ना ही वो अपने घर गया  इतना ही नहीं युवक के साथ उसके दो दोस्त भी लापता है।  ग्वालियर की कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।  इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने देखें हैं।

हॉलमार्क की सील लगवाने के लिये लेकर गया सोने से भरा बैग

आपको बता दे कि सर्राफा बाजार के लड्‌डू वाला कॉम्प्लेक्स में जेपी ज्वैलर्स के नाम से इस व्यापारी की दुकान है बता दें कि शुभम नाम के कर्मचारी को हॉलमार्क सील लगवाने के लिए अमोला सेंटर पर भेजा गया जिसके बाद से वो लापता है।

 

Related posts

श्रद्धांजलि: जिनकी आहट से कांपते थे दुश्मन, उग्रवादियों को देते थे माकूल जवाब, कुछ ऐसे थे CDS बिपिन रावत

Saurabh

शुत्रुघ्न सिन्हा ने ओरओपी को लेकर अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल

shipra saxena

भारतीय ओलंपिक दल से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar