Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश राज्य

अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो डिप्टी सीएम का पद दलित को मिलेगा

Deepak Babaria अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो डिप्टी सीएम का पद दलित को मिलेगा

मध्यप्रदेश |  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसको लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने एक नया चाल चला है। कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने यह बयान दिया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो दलितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए दलित डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।Deepak Babaria अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो डिप्टी सीएम का पद दलित को मिलेगा

दीपक बाबरिया ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से दलितों को बढ़ावा देती रही है और आगे भी देगी। आपको बता दें की मध्यप्रदेश में गठबंधन के आसार है, और ये ऐलान कांग्रेस ने उस वक्त किया जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वह प्रदेश के 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। दीपक बाबरिया ने यह भी कहा है की गठबंधन के लिए कांग्रेस के लोग और पार्टियों से संपर्क कर रहे हैं ताकि हम लोग मिलकर बीजेपी को मात दे सके।

आपको बता दें की कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में गठबंधन का सकरात्मक परिणाम आने के कारण सारे विपक्षी दल एक होने की सोच रहे हैं और बीजेपी को शिकस्त देना चाहते हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश का चुनाव भी खास हो जाता है। अब देखना होगा कि किस कदर विपक्षी दल मिलकर बीजेपी के खिलाफ खड़े होते हैं, और ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या विपक्ष की एकजुटता बीजेपी को हराने में कामयाब हो पाती है ।

Related posts

आखिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल क्यों हो रहे कन्फ्यूज ?

Trinath Mishra

सीएम ने की समीक्षा, कहा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

pratiyush chaubey

ईडी ने अहमद पटेल के कारोबारियों के ठिकानों पर की छापेमारी

Rani Naqvi