Breaking News featured देश मध्यप्रदेश राज्य

Madhya Pradesh ByPolls Result: BJP बढ़त के बाद कमलनाथ के बदले शुर, बोले जनादेश का सम्‍मान करेंगे

Madhya Pradesh ByPolls Result

Madhya Pradesh ByPolls Result: मध्‍य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में BJP ने अच्‍छा प्रदर्शन किया हैं. मतगणना जारी हैं. अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारुढ़ BJP 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीँ कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि बसपा 1 सीट पर आगे हैं. न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रदेश के 3 मंत्री एदल सिंह कंसाना (सुमावली), गिर्राज दंडोतिया (दिमनी) और ओपीएस भदौरिया (मेहगांव) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.

BSP का उम्मीदवार 3,029 वोट से आगे

वहीँ मुरैना से BSP के उम्मीदवार राम प्रकाश राजौरिया 3,029 वोट से आगे हैं. 28 सीटों पर जो उपचुनाव हुए, उसमें 22 सिंधिया समर्थकों ने जब कांग्रेस छोड़ी तो कमलनाथ को कुर्सी छोड़नी पड़ी. कांग्रेस के 3 और विधायकों ने शिवराज के कुर्सी संभालने के बाद पार्टी छोड़ी. कांग्रेस के 2 और बीजेपी के एक विधायक के निधन से 3 और सीटें खाली हो गई थीं.

नेताओ के बदलते सुर

पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने संयत प्रतिक्रिया दी हैं. उन्‍होंने कहा, ‘परिणाम पूरे आ जाने दीजिये , हम जनादेश का सम्मान करेंगे, मतदाताओं का धन्यवाद करेंगे.’ गौरतलब है कमलनाथ में उपचुनाव में कांग्रेस उम्‍मीदवारों के पक्ष में जोरशोर से प्रचार किया था और पार्टी के अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद जताई थी.

कुल 355 उम्मीदवार मैदान में

जारी मतगणना के रुझानों में BJP के उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुमावली, दिमनी, अंबाह, गोहद, करैरा और ब्यावरा विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं. इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार के 12 मंत्री सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. कोरोना महामारी के संकट के समय 3 नंवबर को हुए मतदान में कुल 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ था.

दिवाली पर MP में आतिशबाज़ी पर रोक नहीं, सीएम ने किया एलान

 

Related posts

आवासीय योजना के लिए इस दिन तक कर सकते हैं फार्म जमा

lucknow bureua

1857 की क्रांति बयां करती है लखनऊ रेजीडेंसी, जाने मुख्य बातें

mohini kushwaha

उत्तर कोरिया से निपटने के लिए पहली बार मिसाइल खरीदेगा जापान

Breaking News