Breaking News featured राज्य

मध्य प्रदेश में उपचुनाव, सिंधिया ने बैलगाडी तो शिवराज ने रथ से किया प्रचार

m.p. 00000 मध्य प्रदेश में उपचुनाव, सिंधिया ने बैलगाडी तो शिवराज ने रथ से किया प्रचार
भोपाल। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली और शिलपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में नेता प्रचार के लिए रथ और बैलगाडीका सहारा ले रहे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के लिए रथ से प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बैलगाडी से प्रचार कर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। देखा जाए तो सीएम आमतौर पर चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस उपचुनाव में उनका रथ से प्रचार करना मतदाताओं से सीधे संपर्क के लिए है।
m.p. 00000 मध्य प्रदेश में उपचुनाव, सिंधिया ने बैलगाडी तो शिवराज ने रथ से किया प्रचार
सीएम के रथ की बात करे तो ये हर सुविधा से लैस रथ है और इसमें एक लिफ्ट लगी हूई है जोकि मंच में बदल जाती है। रथ पर प्रचार कर रहे शिवराज के निशाने पर कांग्रेस से ज्यादा सिंधिया हैं और रथ से ही सभा को संबोधित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ  कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैलगाडी की सवारी की और मुंगावली क्षेत्र में बरखेड़ा डांग में सभास्थल तक जाने के लिए बैलगाडी का सहारा लिया। सिंधिया ने आरोन गांव में सहरिया आदिवासियों के साथ रात को पंचायत भी की।
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि वे उनके परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि आज वोट मांगने के लिए जिले ही नहीं, राज्य और देश भर के नेता यहां आ रहे हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए एक कील तक नहीं दी, वे आज गली-गली घूमते नजर आ रहे हैं। हमने जो विकास कार्य किए हैं, वह सबके सामने हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 24 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजे 28 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इन दोनों स्थानों पर कांग्रेस विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है।

Related posts

अश्लील बातें करने वाले थानेदार को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

bharatkhabar

त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों के लिए ग्रामीण उत्साहित, किसकी कहां बनेगी सरकार देखें एक आंकड़ा

Trinath Mishra

Corona update: देश में कोरोना की दूसरी लहर, 100 दिन बाद 35 हजार से ज्यादा केस

Saurabh