featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज होगें घोषित,  गिनती शुरु

RAHUL GHANDHI AND SHIVRAJ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज होगें घोषित,  गिनती शुरु

नई दिल्ली: आज पांच राज्यों में हुए चुनाव में सभी राजनेताओं ने अपनी सियासी भूमिका में कोई कसर नहीं छोडी। आज उसी मेहनत के नतीजे आने वाले हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों (Madhya Pradesh Election Results) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.

RAHUL GHANDHI AND SHIVRAJ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज होगें घोषित,  गिनती शुरु

लगभग 11 बजे तक आएंगे शुरुआती रुझान

संभावना है कि सुबह 11 बजे तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बार मतगणना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. एमपी (Madhya Pradesh) की  चुनावों की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने बताया, ‘मतगणना 51 जिलों में लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है’. उन्होंने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.

मतगणना औसतन 22 राउंड में पूर्ण होगी. अधिकतम 32 राउण्ड मतगणना इदौर-5 विधानसभा क्षेत्र में होगी, जबकि न्यूनतम 15 राउंड मतगणना अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट में होगी. मतगणना के लिए रिजर्व कर्मियों सहित लगभग 15,000 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया गया है.

शाम पांच बजे तक सभी सीटों के परिणाम (MP Election Results) आने की संभावना है. आपको बता दें कि राज्य के विधानसभा चुनाव में इस बार 75.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दावा किया है वे फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने कहा कि नतीजे पार्टी के अनुरूप रहेंगे और हम जीत दर्ज करेंगे.

Related posts

21 मई को पृथ्वी पर गिरेगा सबसे बड़ा उल्का पिंड, वैज्ञानिको को सता रहा दुनिया के तबाह होने का डर?

Mamta Gautam

ऐसे करें गणेश जी की पूजा, कभी नहीं आएगी घर में गरीबी

mohini kushwaha

Mahashivratri 2022: 9 क्विंटल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर, गर्भगृह में चार पहर की होगी विशेष पूजा-अर्चना

Rahul