featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशःसंबल योजना में 5 एकड़ के किसानों ,छोटे व्यापारियों को शामिल किया जाएगा

मध्यप्रदेशःसंबल योजना में 5 एकड़ के किसानों ,छोटे व्यापारियों को शामिल किया जाएगा

मध्यप्रदेशःमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मण्डला जिले के ग्राम भुआबिछिया में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए घोषणा की कि संबल योजना में 5 एकड़ तक के किसानों और छोटे व्यापारियों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 5 एकड़ तक के कृषक परिवार में एक से अधिक भाई-बहन है तो वे भी योजना के पात्र होंगे।

 

मध्यप्रदेशःसंबल योजना में 5 एकड़ के किसानों ,छोटे व्यापारियों को शामिल किया जाएगा
मध्यप्रदेशः संबल योजना में 5 एकड़ के किसानों ,छोटे व्यापारियों को शामिल किया जाएगा

इसे भी पढ़ेःबान-सुजारा सिंचाई परियोजना से बुन्देलखंड के अंचल में हरियाली, खुशहाली और समृद्धि आयेगी-शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री चौहान की इस घोषणा से प्रदेश में 5 एकड़ तक भूमि वाले कुल 80 लाख किसान परिवार सीधे मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना (संबल) के पात्र होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में करीब एक करोड़ 51 लाख कृषक खातेदार है। इनमें से 71 लाख पाँच एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले और 80 लाख परिवार 5 एकड़ से कम के खातेदार है।

इसे भी पढ़ेःLIVE:शिवराज सिंह चौहान एम्स पहुंचे

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि बिछिया विधानसभा क्षेत्र के पहुंचविहीन क्षेत्रों में हालौन सिंचाई परियोजना का पानी लिफ्ट सिस्टम से पहुंचाया जाए।चौहान ने बिछिया विधानसभा क्षेत्र में 26 करोड़ के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

आंध्र प्रदेश में नदी में गिरी प्राइवेट बस , 8 लोगों की मौत कई घायल

shipra saxena

जेएनयू छात्रों की पुलिस के साथ झड़प, छेड़छाड़ के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग

rituraj

बाबरी विध्वंस मामले में वेदान्ती समेत 5 को जमानत

piyush shukla