शख्सियत राजस्थान

हैप्पी बर्थडे माधुरी-कैसा रहा माधुरी दीक्षित का फिल्मी सफर

07 28 हैप्पी बर्थडे माधुरी-कैसा रहा माधुरी दीक्षित का फिल्मी सफर

नई दिल्ली। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन, और बॉलीवुड की धकधक गर्ल यानि की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज (15 मई) अपना बर्थडे मना रहीं हैं। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और डैशिंग दीवा 15 मई 1967 को मुंबई में जन्मीं थी। जब से माधुरी ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा है तब से आजतक माधुरी का जादू और करिश्मा आज भी बरकरार है। माधुरी ने ना सिर्फ फिल्मों में अपना जादू चलाया बल्कि माधुरी ने डांसिंग क्वीन के रुप में भी अपने आप को साबित किया। बता दे कि माधुरी इन दिनों वो अपनी मराठी फ़िल्म ‘बकेट लिस्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा माधुरी अनिल कपूर के साथ ‘टोटल धमाल’ में भी नज़र आने-वाली हैं।

कैसा रहा माधुरी का कैरियर

माधुरी के अगर कैरियर की अगर बात करे तो तो यह कहना गलत न होगा कि माधुरी दीक्षित बनना आसान नहीं है! क्या आप जानते हैं माधुरी के पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित अपनी लाड़ली बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे। माधुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से की और बाद में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीए किया। उससे पहले माधुरी को बचपन से ही डांस का शौक था। जब वह केवल तीन साल की थीं, उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था। जब वो आठ साल की हुईं तब जाकर उन्होंने एक क्लासिकल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वह उनका पहला बड़ा परफॉर्मेंस था।

07 28 हैप्पी बर्थडे माधुरी-कैसा रहा माधुरी दीक्षित का फिल्मी सफर

माधुरी का फिल्मी करियर

माधुरी के अगर फिल्मी करियर की बात करे तो इसकी शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘अबोध’ से की थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा चली नहीं और इसके चलते माधुरी को बॉक्स ऑफिस पर काफी नाकामी झेलनी पड़ी। हालांकि, 1988 में आई फ़िल्म ‘दयावान’ में अपने से 21 साल बड़ी उम्र के एक्टर विनोद खन्ना के साथ दिए गए उनके किस सीन ने उस वक़्त तहलका मचा दिया था। बता दें कि इस सीन की खूब आलोचना हुई थी। बाद में माधुरी ने भी माना कि उन्हें यह किस सीन नहीं करनी चाहिए थी।

माधुरी के लिए एक टर्निंग पॉइंट

फिल्म तेजाब माधुरी के करियर की वो उड़ान थी जो माधुरी के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फ़िल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। इस फ़िल्म का गाना ‘एक दो तीन…’आज भी माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गीतों में से एक है।
फिल्म तेजाब के बाद माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी काफी पसंद की जाने लगी और इसके साथ ही माधुरी और कोरियोग्रफेर सरोज ख़ान की ज़बरदस्त बॉन्डिंग सामने निकलकर आई। और ये ज़बरदस्त बॉन्डिंग कई कामयाब फ़िल्मों तक जारी रही।

एक फिल्म ने बदल दी किस्मत

फिल्म तेजाब वो फिल्म थी जिसके बाज माधुरी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो एक के बाद एक हिट फ़िल्में देती गई। बात करे अगर माधुरी और अनिल कपूर की तो माधुरी और अनिल ने एक साथ तकरीबन 20फिल्मों में काम किया है। रिलेशनशिप के तौर पर भी माधुरी का नाम अनिल कपूर से लेकर संजय दत्त तक के साथ जुड़ा है। अनिल के साथ ‘राम लखन’ के दौरान तो संजय के साथ ‘साजन’ फ़िल्म के समय माधुरी की नजदीकियां बढ़ीं।

लेकिन, संजय से उनका यह रिश्ता कुछ ही समय चल सका और बाद में टाडा मामले में संजय दत्त के जेल जाने के बाद माधुरी ने उनसे दूरी बना ली। माधुरी सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं। जब बॉर्डर पर ज़ंग छिड़ी थी तो पाकिस्तानियों ने कहा था कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो।

ज़ाहिर है यह मज़ाक में ही कहा गया होगा लेकिन, इससे माधुरी के प्रति उनकी दीवानगी साफ देखी जा सकती है! माधुरी के अभिनय और हुस्न के कायल पूरी दुनिया में हैं। माधुरी दीक्षित के अगर फैन की बात करे तो फेमस चित्रकार एमएफ हुसैन साहब तो इतने बड़े चाहने वाले हैं कि उन्होंने तो माधुरी को लेकर एक फ़िल्म ‘गजगामिनी’ तक बना दी थी।

माधुरी की निजी जिंदगी

माधुरी दीक्षित की शादी डॉ.श्रीराम नेने के साथ 1999 में हुई। उनके दो बच्चे हैं- रियान और एरिन नेने। आमिर के साथ ‘दिल’, सलमान के साथ ‘हम आपके हैं कौन’, तो शाह रुख़ के साथ ‘दिल तो पागल है’ जैसी कामयाब फ़िल्में दे चुकीं माधुरी ने अपने समय के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। माधुरी अक्सर बॉलीवुड की पार्टियों और फ़िल्मों की स्क्रीनिंग आदि में नज़र आ जाती हैं।

बता दे कि जल्द ही माधुरी का नया डांस रियेलिटी शो आने वाला है जिसको लेकर माधुरी ने कहा है कि गली माधुरी दीक्षित वही होगी जो अपने डांस फॉर्म पर मेहनत करेगी। माधुरी दीक्षित कहती हैं, मुझे लगता है सबकी अपनी एक पर्सनॉलिटी है। मुझे सभी एक्ट्रेस के डांस फॉर्म पसंद हैं। मुझे लगता है अगली माधुरी दीक्षित वही होगी जो अपने डांस फॉर्म को लेकर मेहनत करेगी। उसे अपना रास्ता खुद तय करना होगा।

इन अवॉर्डो को किया अपने नाम

माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें 13 बार फ़िल्मफेयर पुरस्कार का नॉमिनेशन मिला, जिनमें से 4 बार वो विनर रही हैं।

Related posts

बन गया नया इतिहास, अंतरिक्ष की यात्रा कर वापस लौटे बेजोस और उनके तीन साथी

Saurabh

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोक गहलोत ने किया वार

Anuradha Singh

राजस्थान: पिता बीजेपी के विधायक, तो बेटा विधानसभा में चपरासी के पद पर तैनात

Breaking News