featured देश

मुंबई के ट्रैक पर आज से दौड़ेगी स्वीदेशी ‘मेधा’ ट्रेन…जानिए क्या है खासियत?

medha train मुंबई के ट्रैक पर आज से दौड़ेगी स्वीदेशी 'मेधा' ट्रेन...जानिए क्या है खासियत?

मुंबई। विकासशील से विकसित देश होने की रेस में भारत काफी आगे बढ़ चुका है और इसी का नमूना है मेधा ट्रेन। ये ट्रेन भारत में निर्मित की गई है जिसे आज मुंबई में रेल मंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु शनिवार को शाम 3 बजे मुंबई के चर्चगेट से रवाना करेंगे जो कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। वहीं रेल मंत्री आज अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई, लांड्री जैसी कई सेवाओं का भी अनावरण करेंगे।

medha train मुंबई के ट्रैक पर आज से दौड़ेगी स्वीदेशी 'मेधा' ट्रेन...जानिए क्या है खासियत?

कई मायनों में खास है ये मेधा ट्रेन:-

-ये एक स्वदेशी लोकल ट्रेन है जिसका निर्माण भारत में ही किया गया है।

-इस ट्रेन में 6, 050 यात्रियों की क्षमता है।

-इस ट्रेन में कुल 1,168 सीटों की व्यवस्था है।

-ट्रैक पर ये ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।

-इस खास ट्रेन में एयर कूलिंग क्षमता 16,000 प्रति घंटा मीटर क्यूबिक है।

-कहा जा रहा है कि ट्रेन से रिजेनरेटड ब्रेकिंग सिस्टम युक्त है जिसके चलते 30 से 35 प्रतिशत बिजली की बचत होगी।

बता दें कि इस समय मध्य और पश्चिम रेलवे पर परिचालित होने वाली लोकल ट्रेन चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार होती है। इन लोकल ट्रेनों में इलेक्ट्रिक तकनीकी समेत अन्य तकनीकी संबंधी काम विदेशी कंपनियों सीमेंस और बॉम्बार्डियर की देख रेख में होता है।

 

Related posts

ईशा अंबानी की शादी से पहले संगीत फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और कई बिजनेसमैन

Rani Naqvi

फतेहपुर: मौहारी गांव में घुसा यमुना का पानी, ड्रोन से हुई निगरानी

Shailendra Singh

मेरठ के पिन्टू मिश्र की पेंटिंग फ्रान्स इन्टरनेशनल आर्ट सम्मिट के लिए चयनित

bharatkhabar