featured खेल देश

एशिया कप : स्टेडियम में लग्जरी टिकट की कीमत 1 लाख के पार पहुंची, पुराने रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

asia cup एशिया कप : स्टेडियम में लग्जरी टिकट की कीमत 1 लाख के पार पहुंची, पुराने रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

नई दिल्ली: दुबई में इस साल के सबसे बड़े खेल मुकाबले के लिए मंच सज चुका है. आज एशिया कप में भारत का मुलाबला चिरप्रतिद्विंदी पाकिस्तान से है. एशिया कप के इतिहास पर नजर डालें तो भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है. इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान में जितना उत्साह है, उतना ही उत्साह दुबई में भी है.

asia cup एशिया कप : स्टेडियम में लग्जरी टिकट की कीमत 1 लाख के पार पहुंची, पुराने रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

 

तीन हजार की टिकट अब 9 हजार रुपए तक पहुंच 

इस मैच के लिए क्रिकेट का भूत फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्टेडियम में एक लग्जरी टिकट की कीमत 1 लाख के पार जा चुकी है. सबसे सस्ती तीन हजार रुपए की टिकट की कीमत अब 9 हजार रुपए तक पहुंच चुकी है. इस मुकाबले की दीवानगी ऐसी है कि लोग ज्यादा पैसा खर्च करने से भी नहीं हिचक रहे.

एशिया कप में भारत-पाक का इतिहास

इतिहास की बात करें तो एशिया कप में दोनों देशों के बीच 12 मैच हुए हैं जिनमें से भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़ों में भारत मजबूत है लेकिन जानकार मानते हैं कि दुबई पाकिस्तान का होम ग्राउंड जैसा है. इसलिए उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. विराट भी टीम के साथ नहीं हैं. सबसे खास ये कि भारत अभी एशिया कप का चैम्पियन है. ऐसे में टीम इंडिया को पाकिस्तान को हराने के लिए अपने तरकश के हर तीर का इस्तेमाल करना होगा.

यूएई की धरती पर कौन रहा है भारी?

भले ही एशिया कप में भारत ने बाज़ी मारी हो लेकिन जिस वतन में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है वहां का बादशाह पाकिस्तान ही रहा है. यूएई में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान ने 19 और भारत ने 7 मैच ही अपने नाम किए हैं.

 

Related posts

अन्ना ने एक बार फिर भरी हुंकार, कहा- अब अपने आंदोलन से नहीं बनने दूंगा एक और केजरीवाल

Breaking News

अखिलेश को ‘सख्त सीएम’ के तौर पर पेश करने की पहल

Rahul srivastava

अमित शाह को मिल सकता है गृह या वित्त मंत्रालय और जयंशकर को विदेश मंत्रालय

bharatkhabar