featured धर्म

5 जून को पड़ने वाला चंद्रमा ग्रहण किस राशि पर पड़ेगा भारी, भूलकर भी न करें ये काम..

moon 1 2 5 जून को पड़ने वाला चंद्रमा ग्रहण किस राशि पर पड़ेगा भारी, भूलकर भी न करें ये काम..

5 जून को चंद्रग्रहण लगने वाला है। जिसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही असर देखेने को मिलेंगे। और ये प्रभाव सभी राशियों पड़ने वाला है।पहला ग्रहण 5 जून को होगा। यह चंद्र ग्रहण रहेगा। इस वर्ष का यह दूसरा चंद्र ग्रहण है। इसके पहले 10 जनवरी को चंद्र ग्रहण लग चुका है। इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा जो कि कंकणाकृति का होगा। यह भारत में नजऱ नहीं आएगा।

moon 3 5 जून को पड़ने वाला चंद्रमा ग्रहण किस राशि पर पड़ेगा भारी, भूलकर भी न करें ये काम..
तीसरा ग्रहण भी चंद्र ग्रहण है जो 5 जुलाई को लगेगा। एक माह में तीन ग्रहण केवल एक ग्रहण भारत में दिखाई देगा। एक माह में तीन ग्रहण का होना देश के लिए हितकारी नहीं है। 5 जून से 5 जुलाई के बीच मे तीन ग्रहण हैं।

एक महीने में तीन ग्रहण

1. चंद्रग्रहण – 5 जून , 2020

आरम्भ – रात्रि 11:15

अंत – रात्रि 2:34 ( 6 जून )

कुल अवधि – 3 घण्टे 19 मिनट

2. सूर्यग्रहण – 21 जून 2020

आरम्भ – सुबह 9:15

अंत – शाम 15:03

कुल अवधि – 5 घण्टा 48 मिनट

3. चंद्रग्रहण – 5 जुलाई 2020

आरम्भ – सुबह 8:37 मिनट

अंत – दिन 11:22 मिनट

कुल अवधि – 2 घण्टे 45 मिनट
ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल लगने वाले ग्रहण खासे अहम हैं। सकरके सूर्य ग्रहण पर सबसे ज्‍यादा ज्योतिषियों की नजर है, क्योंकि यह ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा।ज्योतिषियों के अनुसार इन ग्रहण से मिथुन राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा।

ग्रहण के दौरान क्या न करें?
ग्रहण काल के दौरान खाना-पीना नहीं चाहिए. इस समय कोई भी शुभ कार्य, यहां तक की भगवान की सामान्‍य पूजा-आरती भी नहीं करना चाहिए। र या घर में बने मंदिर में भी भगवान के पट बंद करने की बात शास्‍त्रों में कही जाती है।सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि ग्रहण काल के दौरान नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं, जिसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है।

जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव?
मेष – सफलता के संकेत

वृषभ – धन, यश की हानि

मिथुन – दुघर्टना की आशंका रहेगी

कर्क – संपत्ति के मामले में हानि हो सकती है।

सिंह – कहीं से लाभ प्राप्‍त होने के संकेत हैं।

कन्‍या – ग्रहण लाभकारी है। सुखद परिणाम मिलेंगे।

तुला – वाणी पर नियंत्रण रखें। झगड़ा हो सकता है।

वृश्चिक – ग्रहण ठीक नहीं है। कष्‍ट हो सकता है।

धनु – स्‍त्री पीड़ा का योग बन रहा है।

मकर – इस राशि के लोगों के लिए यह शुभ है।

कुंभ – जीवन में चिंता बढ़ सकती है।

मीन – परेशानी व बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-government-seeks-help-of-rs-5000-crore-from-the-center-amid-corona-virus-crisis/
इसलिए 5 जून को पड़ने वाले ग्रहण पर खास ध्यान रखें और सावधान भी रहें।

Related posts

यूपी सरकार ने दी सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेंटर को मंजूरी, अभिसूचना मुख्यालय में होगी स्थापना

Saurabh

दतिया फ़िल्म महोत्सव का शुभारंभ ,बुंदेलखंड क्षेत्र के हर ज़िले से फ़िल्म कलाकारों को आमंत्रित

bharatkhabar

केरल लव जिदाह मामलें में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Rani Naqvi