featured यूपी राज्य

लखनऊ के प्रदूषण में नहीं हो रहा सुधार, AQI 400 पार पहुंचा

polluted

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रदूषण में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। बल्कि हालात बद से बदतर होते नजर आ रहे है। लखनऊ में AQI 400 पार पहुंच गया है। लखनऊ में AQI मे तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ में धुंध की सफेद चादर छाई हुई है। प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। धुंध के कारण हाईवे पर हादसों का भी डर बढ़ गया है।

delhi pollution relief
delhi pollution relief

बता दें कि प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लोगों की आंखों में जलन हो रही है। लोगों को एलर्सी की समस्याओं से झूजना पड़ रहा है। सुबह से ही लखनऊ में धुंध की सफेद चादर छाई हुई है। दिवाली के तीसरे दिन बाद हवा में कोई सुधार नहीं देखने को मिला ।

Pollution Delhi Diwali4 लखनऊ के प्रदूषण में नहीं हो रहा सुधार, AQI 400 पार पहुंचा

वहीं लखनऊ का AQI आज भी 400 के पार मापा गया है। प्रदूषण ज्यादा होने से लोगों को सासं लेनें मे परेशानी हो रही है। ज्यादातर दमे के मरीज़ो को प्रदूषण के कारण परेशानी हो रही है। प्रदूषण के कारण रास्तें साफ तैर पर भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावनी बढ़ गई है। लखनऊ में प्रदूषण के कारण धुंध छाई हुई है।

Related posts

एयर इंडिया के पायलट ने बचाई फ्लाइट में सवार 370 लोगों की जान, एयर इंडिया ने दिए जांच के आदेश

mahesh yadav

आज एनआईए करेगी गिलानी के बेटों से पूछताछ

Pradeep sharma

मेरठ MLC चुनाव- बीजेपी के सोमेन्द्र तोमर ने मतदाताओं से किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

Hemant Jaiman