featured यूपी

योगी सरकार का अंतिम बजट, पढ़िए क्‍या चाहते हैं लखनऊ के युवा?

यूपी बजट सत्र हो सकता है हंगामे से भरा, विपक्ष के निशाने पर होगी सरकार

शैलेंद्र सिंह, लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार 22 फरवरी को अपना अंतिम वित्‍तीय बजट पेश करेगी। प्रदेश सरकार के इस अंतिम बजट से हर वर्ग कुछ न कुछ उम्‍मीद लगाए बैठा है कि यूपी सरकार उसके लिए कुछ ऐलान जरूर करेगी।

यह भी पढ़ें:  लखनऊ के प्रतिभावान व्योम आहूजा का सम्‍मान, पुरस्‍कार में मिला एक लाख रुपए का चेक       

ऐसे में bharatkhabar.com ने योगी सरकार के बजट पर लखनऊ के कुछ युवाओं से बातचीत करके उनके मन की बात जानने की कोशिश की। भारत खबर के पत्रकार शैलेंद्र सिंह ने जब युवाओं से यूपी सरकार के बजट के बारे में बातचीत की तो अधिकतर युवाओं ने रोजगार का मुद्दा उठाया।

जानिए क्‍या युवाओं की उम्‍मीद और मांग…   
  • मुझे लगता है कि यूपी सरकार अपने बजट में बेरोजगारी को लेकर अहम घोषणा कर सकती है। ऐसा होना भी चाहिए, क्‍योंकि कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं, जिससे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। – अर्जन चौधरी, छात्र
  • सरकार को निजीकरण पर दरकिनार करते हुए इस पर रोक लगानी चाहिए। कोशिश करनी चाहिए सरकारी विभागों में ज्‍यादा से ज्‍यादा युवाओं को नौकरी दी जाए। – रेखा शर्मा, छात्रा
  • योगी सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि जितनी भी नौकरियां लंबित पड़ी हैं, उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द क्लियर करके युवाओं को नौकरी देनी चाहिए, जिससे बेरोजगारी को कम किया जा सके। अदिति वर्मा, छात्रा  
  • सरकारी विभागो में काम करने वालों की संख्‍या बढ़ाने चाहिए। इसके लिए युवाओं को रोजगार देने पर ध्‍यान देने की जरूरत है। – साहिल, छात्र
  • सरकार की शिक्षा नीति अच्‍छी है। सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि इसे सही तरीके से इंप्‍लीमेंट किया जाए। – राहुल सिंह, छात्र
  • सरकार को बजट में महिला सशक्तिकरण को लेकर कुछ और महत्‍वपूर्ण घोषणाएं करनी चाहिए, जिससे युवतियां घर से बिना किसी डर के निकल सकें और घूम सकें। – प्रीति चौहान, छात्रा
  • योगी सरकार को रोजगार को लेकर घोषणा करनी चाहिए, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और उन्‍हें इधर-उधर भटकना न पड़े। साथ ही रोजगार मिलने से जो युवा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनका प्रदर्शन भी बंद हो जाएगा। – संजय सिंह, छात्र
  • योगी सरकार को अपने बजट में युवाओं का ध्‍यान रखना चाहिए। उनके लिए रोजगार की घोषणाएं करनी चाहिए, जिससे बेरोजगारी को कम किया जा सके। – रंजन वर्मा, छात्र
 
22 फरवरी को बजट पेश करेगी सरकार

वहीं, यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ विधानभवन पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी के साथ सदन में उपस्थित सभी लोगों ने पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और यूपी के पूर्व राज्‍यपाल मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी सरकार अब 22 फरवरी को अपना अंतिम बजट पेश करेगी। बता दें कि प्रदेश में भी पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा।

Related posts

जानबूझ कर नौजवानों के साथ खेल रही है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव

mahesh yadav

कश्मीर की ठण्ड में सिकुड़ गईं जैकलिन,देखे खूबसूरत तस्वीर

mohini kushwaha

सीएम बादल के सभा में विरोध प्रदर्शन, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

Rahul srivastava