featured यूपी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया PG प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया PG प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पीजी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। लविवि द्वारा जारी के गए कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षाएं छह सितंबर से शुरू होंगी और 13 सितंबर तक चलेगीं। अभ्यर्थी https://www.lkouniv.ac.in/ पर जाकर विस्तृत कार्यक्रम के बारे में जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

साथ ही आचार्य, अरब कल्चर, अरेबिक, बिजनस इकोनोमिक्स, वेस्टर्न हिस्ट्री, फ्रेंच, पर्शियन, संस्कृत, उर्दू, आदि जैसे विषयों का एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा।

छह सितंबर: एलएलबी, साइकोलोजी, एमए, एमएससी योग, एमवीए/एमएफए

सात सितंबर: डिफेन्स स्टडीज, हिंदी, मध्यकालीन/आधुनिक इंडियन हिस्ट्री, फिलोसफी, बीपीएड

आठ सितंबर: एलएलएम, बॉटनी, प्लांट साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, इकोनॉमिक्स

नौ सितंबर: एशियंत इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कोलोजी, एप्लाइड इकोनोमिक्स, एप्लाइड जिओलोजी, बीएलआई। एससी, बायोकेमिस्ट्री, सीसीजेए, होम साइंस, पब्लिक हेल्थ, एमपीईडी

दस सितंबर: इंग्लिश, फोरेंसिक साइंस, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मैथ्स, एजुकेशन

11 सितंबर: पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएड, सोशल वर्क, जूलॉजी

13 सितंबर: सोशियोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, एमबीए/एमटीटीएम

देखिये पूरा शेड्यूल   

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया PG प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल
लखनऊ यूनिवर्सिटी

Related posts

CBSE Board Exam: छात्रों की भलाई के लिए करनी पड़ी परीक्षा रद्द, PM मोदी की अध्यापकों और अभिभावकों से बातीचत

Rahul

यूपी: बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिविटी दर धड़ाम, मिले इतने संक्रमित   

Shailendra Singh

सेहत से हो रहा है खिलवाड़, दूध के साथ इन चीजों में भी मिलावट

mohini kushwaha