Breaking News featured यूपी

लखनऊ विश्विद्यालय ने पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 का संशोधित कार्यक्रम किया जारी

लखनऊ विश्विद्यालय ने पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 का संशोधित कार्यक्रम किया जारी

लखनऊ: लखनऊ विश्विद्यालय ने पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। बता दें कि LLM की प्रवेश परीक्षा दिनांक आठ सितंबर को होनी थी जो कि संशोधित कार्यक्रम में दिनांक छह सितंबर को सुबह की पाली में होगी। LLB की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत दिनांक छह सितंबर को होनी थी जो कि संशोधित कार्यक्रम में दिनांक आठ सितंबर को शाम की पाली में होगी। वहीं Public Administration की परीक्षा प्रस्तावित कार्यक्रम में 11 सितंबर को होनी थी जो संशोधित कार्यक्रम में छह सितंबर को सुबह की पाली में होगी।

देखिये संशोधित कार्यक्रम

लखनऊ विश्विद्यालय ने पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 का संशोधित कार्यक्रम किया जारी
Lucknow University PG Entrance Test Final Schedule

बता दें कि वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को लविवि में दो पारियों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई। सुबह की पाली में कुल 1964 अभ्यर्थियों ने बीबीए और बीबीए टूरिज्म की प्रवेश परीक्षा दीं और 1017 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सायंकाल की पाली में पांच वर्षीय लॉ के पाठ्यक्रम हेतु हुई प्रवेश परीक्षा में 3445 उपस्थित रहे और 1534 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों ही पालियों में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Related posts

दलितो द्रारा भारत बंद से डरी बीजेपी-मायावती

mohini kushwaha

झारखंड के मुख्यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ED का छापा, दो AK-47 बरामद, खनन घोटाले में कसा शिकंजा

Rahul

केंद्र सरकार आधार की तर्ज पर अब देश में लागू करेगी ”ई-एड्रेस”

Breaking News