featured यूपी

लखनऊ स्मार्ट सिटी: मंडलायुक्त ने कार्यों की गति पर जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश   

लखनऊ स्मार्ट सिटी: मंडलायुक्त ने कार्यों की गति पर जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश   

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट सिटी के कार्यालय सभागार लालबाग में एक बैठक संपन्‍न हुई।

मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में विभिन्न विभागों के डेटा को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा करके उसे इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से लिंक करने व एपीआइ प्रदान के लिए की गई।

इस बैठक में मंडलायुक्‍त रंजन कुमार ने स्‍मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कार्यों की गति संतोषजनक न होने पर नाराजगी जताई। उन्‍होंने कहा कि, जनहित के कामों में बेवजह की देरी करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व संबंधित अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अधिकारियों को दिए कार्य जल्‍द पूरे करने के निर्देश

इस दौरान मंडलायुक्‍त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों को जल्‍द पूरा किया जाए, जिससे परियोजना के कार्य धरातल पर नजर आएं और शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके। इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण त्रिपाठी सहित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

lucknow city लखनऊ स्मार्ट सिटी: मंडलायुक्त ने कार्यों की गति पर जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश   

 

मंडलायुक्‍त रंजन कुमार ने सीपीसीबी, आइटीआइ लिमिटेड, ईको ग्रीन, ईईएसएल, सिविक सॉल्यूशन, एनआइसी, जलकल विभाग, डायल 112, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड और आइटीएमएस जैसे विभिन्‍न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारियों को एपीआइ इन्टीग्रेशन के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि, लखनऊ स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी परियोजना मास्टर सिस्टम इन्टीग्रेटर (एमएसआइ) को समयबद्ध तरीके से जल्‍द से जल्‍द अपेक्षित एपीआइ दें।

Related posts

Sant Ravidas Jayanti: संत रविदास जयंती कब? जानिए उनके 5 अनमोल विचार

Neetu Rajbhar

प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा सवाल, कहा ये अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा

pratiyush chaubey

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ की हुई एंजियोप्लास्टी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फूल देकर कहा-गेट वेल सून

rituraj