Breaking News featured यूपी

69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने फिर किया भाजपा मुख्यालय का घेराव

69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने फिर किया भाजपा मुख्यालय का घेराव

लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 22000 सीटों को जोड़ने की मांग को लेकर मंगलवार को एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थियों का जमावड़ा भाजपा मुख्यालय पर पहुंचा। भारी संख्या में अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। बता दें कि पिछले 58 दिनों से ये अभ्यर्थी SCERT कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाजपा कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया, ‘हमारी पीड़ा को सुनने और देखने वाला कोई नहीं है। हम आलाधिकारियों के पास चक्कर लगा-लगा कर थक चुके हैं। हम ज्ञापन देकर थक चुके हैं। कहीं से भी से सकारात्मक चीज़े निकल कर सामने नहीं आ रही हैं। हमारे साथी टंकी पर चढ़े हुए हैं, हमारे साथी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। भाजपा के किसी भी नेता को हमारी पीड़ा न तो दिखाई दे रही है और ना ही सुनाई दे रही है।’

बेरोज़गारी के ठप्पे से चाहिए आज़ादी

21 जून से धरने पर बैठे कथित योग्य शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से 68500 शिक्षक भर्ती में रिक्त 22000 सीटों को 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में जोड़ने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने अपनी योग्यता साबित कर दी है लेकिन सरकार को हमारी कदर नहीं है। बता दें कि SCERT कार्यालय के पास मौजूद पानी की टंकी पर कई दिनों से अभ्यर्थी चढ़े हुए हैं और उनका कहना हैं कि जबतक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती तब तक वे नीचे नहीं उतरेंगे। वहीं दूसरी तरफ 15 अगस्त से कुछ अभ्यर्थी आमरण अनशन पर भी बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों के कहना है कि रोज़गार नहीं तो जीवन नहीं।

   

Related posts

कोरोनाकाल में अव्‍यवस्‍था पर लगाई फटकार, दी ये बड़ी चेतावनी

sushil kumar

फतेहपुर: सावन में सफाई-जलापूर्ति की होगी स्पेशल व्यवस्था, गठित हुई टीम  

Shailendra Singh

योगी सरकार ने फिर फेंटे पत्ते, हटाए गए CBCID के डीजी और एडीजी

Aditya Mishra