featured यूपी

लखनऊः रिवर फ्रंट से गायब हुईं मास्क लाइटें, सिंचाई विभाग के पास नहीं कोई जवाब

लखनऊः रिवर फ्रंट के गायब हुईं मास्क लाइटें, सिंचाई विभाग के पास नहीं कोई जवाब

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चमकाने में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने जब से यूपी में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है, उसके बाद से लगातार लखनऊ की शोभा को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बीच लखनऊ रिवर फ्रंट से दर्जनों हाई मास्क लाइटें चोरी होने का मामला सामने आया है। इस बार में जब सिंचाई विभाग से पूछा गया तो उनके पास भी कोई ठीक जवाब नहीं मिला। इस बारे में एलडीए और सिंचाई विभाग दोनों अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक, लाइटों के भुगतान रुके होने की वजह से ठेकेदारों ने लाइटें उतरवा ली है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से ठेकेदारों को लाइटों का भुगतान नहीं हुआ, जिसके कारण पिछले दिनों ठेकेदारों ने रिवर फ्रंट से लाइटें उतरवा ली है।

Related posts

वाराणसी: अवैध पटाखा कारखाने में धमाका, 5 की मौत, कई घायल

Rahul srivastava

किसानो द्वारा आज मनाया जायेगा ‘पगड़ी संभाल दिवस’, आंदोलन में और जान फूंकने की कोशिश

Aman Sharma

मेरठ में होगी ‘द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी’ की स्थापना, CM योगी ने दिखाई हरी झण्डी

Aman Sharma