featured यूपी

लखनऊ: शहर की कई परियोजनाओं का जल्द होगा लोकार्पण, जानिए क्या है तैयारी

लखनऊ: शहर की कई परियोजनाओं का अगले महीने होगा लोकार्पण, जानिए क्या है तैयारी

लखनऊ: लखनऊ वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ चक गंजरिया (सीजी सिटी) और देवपुर पारा में 2000 मकान आम जनता को सौंपेंगे। यह सभी बनकर तैयार हैं और इनका लोकार्पण सीएम योगी के द्वारा किया जाएगा। जुलाई में शिलान्यास और लोकार्पण की तैयारी है। इस दौरान सीएम सभी आवंटियों को मकान की चाबी भी देंगे।

चक गंजरिया में 864 मकान

सीजी सिटी लखनऊ में 864 मकान बनकर तैयार हो गए हैं, इसके अलावा देवपुर पारा में 1130 मिनी एमआईजी और एमआईजी मकान का भी लोकार्पण किया जाएगा। इन सबके अतिरिक्त कई झील और तालाबों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। इसमें जमुना झील, शारदा नगर झील और रक्षा खंड एल्डिको शामिल है।

एलडीए के द्वारा पूरी हुई कई योजनाएं

एलडीए के द्वारा कई योजनाओं को पूरा कर दिया गया है, जिसमें शहीद पथ के पास चार लेन सड़क का निर्माण, चक गंजरिया सिटी में भवन, देवपुर पारा में भवन निर्माण, हुसैनाबाद क्षेत्र में ऑडियो विजुअल लाइट साउंड शो, कैसरबाग में उदा देवी पार्क, नवभारत पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग, हुसैनाबाद में म्यूजिकल फाउंटेन, जनेश्वर मिश्र पार्क के पास अंडरपास ऐसी योजनाएं हैं, जो पूरी कर ली गई हैं।

इसके साथ ही गोमतीनगर विस्तार में एसलडीए पीपीपी मॉडल पर कई डिवेलपमेंट करने जा रहा है। जिसमें क्लब और स्वीमिंग पुल शामिल होंगे। इसके अलावा अपार्टमेंट परिसर के आसपास वातावरण को और बेहतर बनाए रखने के लिए पार्क भी बनाने की योजना है।

Related posts

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में सीएम योगी ने सफाई अभियान का किया शुभारंभ, स्वच्छता वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Rahul

बिहार: मायावती के बाद सोनिया राहुल ने भी महारैली से किया किनारा

Pradeep sharma

पार्टी नहीं घर पर मौजमस्ती करना पसंद करतीं हैं टीना टर्नर

Trinath Mishra