featured यूपी

Lucknow: कोरोना से जागरूक करने सड़क पर उतरी पुलिस, दी ये चेतावनी

लखनऊवासियों को कोरोना से जागरूक करने सड़क पर उतरी पुलिस, दी ये चेतावनी

लखनऊ। कोरोना महामारी से जहां पूरा देश, प्रदेश दहशत में है, वहीं राजधानी लखनऊ का माहौल भी कोरोना से होने वाली मौतों से गमजदा है। कोरोना की दहशत के कारण लोग अब कड़ाई के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं।

लखनऊवासियों को कोरोना से जागरूक करने सड़क पर उतरी पुलिस, दी ये चेतावनी

वहीं राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस भी लगातार सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है।

माइक से बोलकर लोगों को दी चेतावनी

इसी के मद्देनजर थाना बाजार खाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ एक बार फिर लखनऊ की सड़क पर उतरे दिखाई दिए। कोरोना को लेकर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह लगातार फोकस कर रहे हैं। और उऩके द्वारा लगातार चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

लखनऊवासियों को कोरोना से जागरूक करने सड़क पर उतरी पुलिस, दी ये चेतावनी

इसी के अंतर्गत शनिवार को इंस्पेक्टर धनंजय सिंह सड़क पर निकले और माइक पर बोल कर लोगों को चेतावनी दी और लोगों को जागरूक भी किया। राजधानी के थाना बाजारखाला क्षेत्र के एवररेडी चौराहे पर ये चेकिंग और चेकिंग अभियान चलाया गया।

लखनऊ में कोरोना दिखा रहा कहर

बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। लखनऊ में कोरोना बेकाबू हो गया है। कोरोना का कहर धीरे-धीरे  बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 38055 मामले सामने आए तो वहीं राजधानी लखनऊ में 5461 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। बढ़ते हुए मरीजों के साथ एक बार फिर से स्‍‍‍‍‍‍‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ गयी है।

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेलगाम होती जा रही है। इसी कड़ी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है। पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 38055  कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इन सभी को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर इलाज की व्यवस्था की गई है।

Related posts

अहंकार ही सारे दुःख का मूल कारण: मुक्तिनाथानन्द

Aditya Mishra

जनता की कोरोना से सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : ललन कुमार

sushil kumar

बार-बार बाधित किए जाने के बाद राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित

Rahul srivastava