featured देश यूपी राज्य

लखनऊ पुलिस की दबंगई का मंजर,रिक्शा चालक को लात-घूसों से पीटा,वीडियो वायरल

लखनऊ पुलिस की दबंगई का मंजर,रिक्शा चालक को लात-घूसों से पीटा,वीडियो वायरल

नई दिल्ली: योगी सरकार एक तरफ कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात करते है पर यहां तो योगी पुलिस ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही हैं। लखनऊ पुलिस की दबंगई एक बार फिर सामने आई है, जिसका वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में एक आरक्षी सरेआम लात-घूसों से रिक्शा चालक को पीट रहा है और इसके साथ ही गालियां भी दे रहा है।

 

lucknow लखनऊ पुलिस की दबंगई का मंजर,रिक्शा चालक को लात-घूसों से पीटा,वीडियो वायरल

 

ये भी पढें:

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला,फ्री में मिलेगा प्रवेश

उसकी पहचान आरक्षी आनंद प्रताप सिंह के रूप में हुई है और वह मड़ियांव थाने (पीआरवी 0495) में तैनात है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आरक्षी आनंद प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर रिक्शा चालक की कुछ लोगों से बहस हो रही थी तभी वहां आरक्षी आनंद प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस वाले पहुंचे। आनंद ने उसे लात-घूसों से जमकर पीटा, फिर घसीटते हुए सड़क के डिवाइडर से भिड़ाकर बैठा दिया और इसके बाद आरक्षी आनंद प्रताप ने उसके सीने पर पैर रखकर गाली-गलौज करते हुए पूछताछ की।

 

ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस अफसर तत्काल हरकत में आ गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा घटना के वक्त वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

 

ये भी पढें:

दिल्ली सहित 16 राज्यों में अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश
हरियाणा के मिर्चपुर कांड को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,20 दोषियों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

 

By: Ritu Raj

Related posts

…तो क्या योगी बुझा पाएंगे बुंदेलखण्ड की प्यास

kumari ashu

जन्मदिन के मौके पर मातम में बदली घर की खुशियां, कॉमेडियन राजीव के बेटे ने पापा के बर्थडे पर छोड़ा साथ

Trinath Mishra

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा, अफसर तीन दिन के भीतर तैयार करे यातायात व्यवस्था का एक्शन प्लान

Rahul