Breaking News featured यूपी

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

लखनऊ: लगातार पड़ रही महंगाई की मार से जनता पर राहत के कुछ छींटे बरसाए गए हैं। दरअसल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाया गया है। डीजल में 15 पैसे तो वहीं पेट्रोल में 14 पैसों की कमी की गई है। हालांकि, जिस पेट्रोल पंप पर एक के बाद एक गाड़ियों की लाइन लगी रहती थी वहां आज गिने चुने लोग ही पेट्रोल-डीजल भरवाने आ रहे हैं। इसके पीछे का कारण पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम बताए जा रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई कमी पर भारतखबर.कॉम ने पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए हुए लोगों से बातचीत की, लोगों का कहना है जब दाम बढ़ाए जाते हैं तो रुपयों में बढ़ाये जाते हैं और जब दाम कम किए जाते हैं तो पैसों में किए जाते हैं। वहीं जनता का यह भी कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन के बाद से सोर्स ऑफ़ इनकम बहुत कम हो गया है। हालांकि महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। घरेलु समान भी लगातार महंगे होते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार को और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सिर्फ 10-12 पैसे कम करके कुछ फायदा नहीं होने वाला है। जनता ने सरकार से महंगाई कम करने की गुहार लगाई है।

Related posts

भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, बुमराह ने झटके 6 विकेट

Rahul

लोगों के लिए मुसीबत बनी बाढ़ और बारिश, सड़कों पर भरा गंदा पानी

Shailendra Singh

आखिरी पारी के साथ शानदार रिकॉर्ड बना गए एलिस्टर कुक

mahesh yadav