Breaking News यूपी

हाउस टैक्‍स कम कराने के नाम पर वसूली, जांच व एफआईआर के निर्देश

lok mangal diwas हाउस टैक्‍स कम कराने के नाम पर वसूली, जांच व एफआईआर के निर्देश

लखनऊ।  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा जोनल कार्यालयों में ही जनता की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु लोक मंगल दिवस का आयोजन किया।

अप्रैल माह के प्रथम मंगलवार को नगर निगम के जोन 1 एवं जोन 2 कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

ज़ोन 1 का लोक मंगल दिवस लालबाग स्थित नगर निगम कार्यालय पर एवं जोन 2 का लोक मंगल दिवस ऐशबाग  स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया गया।

भवन कर कम कर वसूली पर महापौर ने दिए जाँच कर एफआईआर के निर्देश

ऐशबाग  के अम्बेडकरनगर वार्ड के निवासी विद्यालय संचालक राजकुमार ने महापौर को बताया कि वार्ड में आरआई हरिशंकर द्वारा भेजे गए गैर विभागीय व्यक्ति अभिषेक द्वारा भवन कर की गड़बड़ी को ठीक करने की एवज में 5000 रुपए घूस की मांग की। जबकि उनका विद्यालय करमुक्त है।

ऐसी ही शिकायत रेशमा नाम की महिला ने भी करते हुए बताया कि आरआई के नाम पर उसी व्यक्ति ने कर सही कराने के नाम पे 2000 रुपए लिए। लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति कई घरों से अवैध वसूली की है जबकि नगर निगम में कार्यरत भी नहीं है, जिसपर आरआई को बुलाकर महापौर ने जवाब तलब किया, जिसपर आरआई ने अनिभिज्ञता जाहिर की, महापौर ने संज्ञान लेते हुए जोनल अधिकारी को जाँच कर भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए एफआईआर कराने के लिए निर्देशित किया।

ये शिकायतें भी आईं

तिलक नगर वार्ड के दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया की उनके वार्ड में सब मर्सिबल पंप लगा था जो विगत कई दिनों से खराब पड़ा है। पंप खराब होने से आसपास रहने वाले लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी का एकमात्र स्‍त्रोत होने के नाते सभी लोगों को पीने के पानी की बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को निरीक्षण कर समरसेविल लगाने के लिए निर्देशित किया।

यदुनाथ सान्याल वार्ड में रिसालदार पार्क में कार्य कर रहे कर्मचारी महेंद्र ने महापौर को बताया कि विगत 9 माह से उनका सैलरी का भुगतान नही किया गया, जिसपर महापौर ने वेतन दिलाने के लिए निर्देशित किया।

21 शिकायतें हुईं प्राप्‍त

लोक मंगल दिवस के अवसर पर कुल 21  शिकायते प्राप्त हुई, जिसमे गृहकर की 3, सफाई से 1, जलसंस्थान की 02, अभियन्त्रण की 7, उद्यान से 2, तहसीलदार से 01 अन्य की 05 शिकायते प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु अधिकारियों को महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त ने निर्देशित किया।

लोक मंगल दिवस के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी,  उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी,  मुख्य अभियंता महेश वर्मा,  महाप्रबंधक जलकल एसके वर्मा,  जोन 1 के ज़ोनल अधिकारी, नगर अभियंता, जोन 2 के जोनल अधिकारी , नगर अभियंता सहित सम्बंधित जोनों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

terrorist Attack In Lucknow: मिनहाज की दुकान पर आने वाले 19 लोग रडार पर, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

रोशनी एक्ट के 25 हजार करोड़ के घोटाले पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैंसला

Aditya Gupta

पूर्व एयर चीफ त्यागी  की जमानत के खिलाफ याचिका पर 22 फरवरी को सुनवाई  

Rahul srivastava