featured यूपी

लखनऊ: जातिगत जनगणना की मांग पर सौंपा ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: जातिगत जनगणना की मांग पर सौंपा ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: सामाजिक चेतना फाउण्डेशन न्यास के संस्थापक इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर आज उत्तर प्रदेश के सभी मंडल, जनपद व तहसील मुख्यालयों पर मंडलायुक्त-जिलाधिकारी-उपजिलाधिकारी के माध्यम से 2021 की जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया।

lucknoew लखनऊ: जातिगत जनगणना की मांग पर सौंपा ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर

आज ही के दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मान्यवर बीपी मंडल की रिपोर्ट (मंडल कमीशन) के आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने रिपोर्ट की कुछ संस्तुतियां लागू की थीं। आज देश में पिछड़ों के लिए 1931 की जाति आधारित जनगणना जो कि ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा करवाई गई थी के आधार पर योजनाएं बनाई जाती हैं जबकि तब से लेकर आज तक पिछड़े वर्ग की आबादी काफी बढ़ गई है।

ऐसे में उनकी हकमारी को रोकने के लिए जाति आधारित जनगणना कराया जाना नितांत आवश्यक है परंतु सरकारें पिछड़ों का हक न देना पड़े इसी सोच के साथ जाति आधारित जनगणना को हमेशा टालती हैं। 2021 की जनगणना में सभी जातियों की गणना की जाए इसके लिए सामाजिक चेतना फाउण्डेशन न्यास के तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पूरे प्रदेश में देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इसी के क्रम में लखनऊ में मंडलायुक्त कार्यालय में अपर मंडलायुक्त रणविजय सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर अधिवक्ता साथी व लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र यादव जीतू व न्यास के अन्य साथीगण मौजूद रहे।

ज्ञापन देने के क्रम में फैजाबाद में एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन दिया, अलीगढ़ में एडवोकेट शिशुपाल यादव जी ने साथियों के साथ ज्ञापन दिया, आगरा में डॉक्टर आसाराम यादव जी व उनके साथीगण, इलाहाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश कनौजिया जी व उनके साथीगण, मुरादाबाद में एस के यादव व पदाधिकारीगण, सहारनपुर में अजीज खान, बरेली में भारत भूषण सर , बस्ती में पवन मौर्या , गोरखपुर में डॉक्टर दुर्गा प्रसाद यादव , झांसी में राजबहादुर , कानपुर में डॉक्टर कमलेश यादव , मेरठ में सोमपाल , गोंडा में दयाशंकर बसंत कुमार व हरि सिंह जी, वाराणसी में कन्हैया लाल , आजमगढ़ में एडवोकेट राजेश सर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

इसी तरह प्रतापगढ़ में एडवोकेट अनिल कुमार, रायबरेली में विनय कुमार , सीतापुर में एडवोकेट अमित राठौर, मनोज कुमार राठौर तथा सिधौली में एडवोकेट रमेश कुमार यादव , मनोज कुमार, अभिषेक यादव, विद्यासागर, बाराबंकी जिले में एडवोकेट विनोद कुमार ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा,

इसी क्रम में, अंबेडकरनगर में श्रवण कुमार , बलरामपुर पवन , बुलंदशहर डॉक्टर संजीव डॉक्टर सुखदेव , रामपुर में नईम , फतेहपुर में गंगाराम राजपूत जी, हमीरपुर में संदीप यादव , उरई जालौन में ब्रजराज अखिलेश धीरेंद्र जी तथा भारत सिंह , शाहजहांपुर में विनोद राठौर जी सत्यपाल, अशोक और राजकुमार , संभल में शिवम सिंह त्रिभुवन सिंह जी व पवन मौर्या , मऊ में बंशीधर चौहान अमर सिंह यादव कन्हैया लाल जी, दिल्ली में शडॉक्टर अनिल जय हिंद जी भूप सिंह यादव , मथुरा में संतोष यादव देवेंद्र गौतम, नरेंद्र कुशवाहा , मिर्जापुर में राधेश्याम यादव ईश्वर चंद ने ज्ञापन सौंपा।

अमेठी में अंबिका प्रसाद , अमरोहा में राजकमल , औरैया में अमन यादव , बदायूं में मनोज कुमार अफाक हुसैन , बहराइच में कृपाराम , बलिया में मुरली लाल , बांदा में सूबेदार यादव , बस्ती में राजेश सर , बिजनौर में विपुल मलिक , चंदौली में इंद्रजीत सिंह कुशवाहा , चित्रकूट में डॉक्टर सुनील पाल , देवरिया में इंद्रनारायण , एटा में बीके सिंह , इटावा में इं० शिवराज , फर्रुखाबाद में अमन यादव , फिरोजाबाद में संजय समर्थ उदय प्रताप , नोएडा में नरेंद्र गोविंद सिंह , गाजियाबाद में राम नारायण सिंह बृज नाथ जी, शामली में अभिषेक कुमार , मुजफ्फरनगर में कुलदीप यादव , कुशीनगर में डॉक्टर छविलाल अंबेडकर , गाजीपुर में अनुराग , मैनपुरी में डॉक्टर रामवीर सिंह , गोंडा में बसंत यादव राम सजीवन जी प्रभु नाथ , हरदोई में राजीव कुमार रमेश , हापुर में रेशमा यादव , कन्नौज में सुफियान अहमद जी डॉक्टर प्रबल प्रताप , कानपुर देहात में रंजीत , कासगंज में रणविजय कुशवाहा , जौनपुर में शोभना भारती , हाथरस में अब्दुल मजीद , कौशांबी में एडवोकेट रामफेर , लखीमपुर खीरी में अध्यापक मनीष चंद धर्मेंद्र जी मंजोत सिंह , ललितपुर में आधार सिंह अनिल जी इंजीनियर राजेंद्र सिंह , महाराजगंज में जगदीश प्रसाद जी, महोबा में बृजेंद्र सूबेदार सिंह जीउन्नाव में साहब लाल, सर्वेश पाल जी, सोनभद्र में श्याम बिहारी सुरेश प्रकाश जी कमलेश ने ज्ञापन सौंपकर ओबीसी की जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग की।

Related posts

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर की पहल, कार्यकर्ताओं के साथ खेली फूलों से होली

Saurabh

Constitution Day 2021: विशेष कार्यक्रमों का आयोजन आज, पीएम मोदी लेंगे हिस्सा, विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार

Neetu Rajbhar

राजस्थान: पंचायत चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन से पार्टी में गहलोत की पकड़ मजबूत, पायलट पड़े कमजोर!

Saurabh