Breaking News featured यूपी

हम सब के अभिभावक थे बाबूजी: मेयर संयुक्ता भाटिया

हम सब के अभिभावक थे बाबूजी: संयुक्ता भाटिया

लखनऊ: लालजी टंडन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को राजधानी में उनकी 12.5 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ। इस दौरान लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया समेत कई मंत्री, नेता व अधिकारी मौजूद रहे।

‘हम सबके अभिभावक थे बाबूजी’

प्रतिमा अनावरण के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि स्व. लालजी टंडन हम सबके अभिभावक थे। उन्होंने कहा, ‘आज उनकी पुण्यतिथि भी है, उनकी प्रतिमा स्थापना का निर्णय नगर निगम ने लिया था। वे लखनऊ के लिए विशेष चिंता करते थे। उन्होंने लखनऊ को विकास की दिशा में आगे ले जाने का कार्य किया था। उन्होंने लंबे वक्त तक नगर निगम की सदस्यता निभाई है। सदन में जब हमने प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव रखा तो पक्ष समेत विपक्ष ने भी इस प्रस्ताव को पारित किया।’

राम और हनुमान का साथ था अटलजी और लालजी टंडन का

वहीं संयुक्ता भाटिया ने कहा कि चंद क़दमों की दूरी पर अटल चौक है। उन्होंने कहा, ‘अटलजी और लालजी टंडन का साथ राम और हनुमान जैसा है। दोनों ने ही लखनऊ के विकास लिए भरपूर योगदान दिया है। जीवित रहते दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और हमने भी उनको एकसाथ रखने के लिए अटल चौक और बाबूजी की प्रतिमा को आस-पास रखा है। हजरतगंज से लालजी टंडन का पुराना नाता रहा है। अटलजी की भी यादों में हजरतगंज शुमार था। नगर निगम ने कोशिश की है कि दोनों ही शीर्ष नेताओं की स्मृतियों को आसपास रखा जाए।’

Related posts

जन्मदिन की हार्दिक बधाई धोनी

Breaking News

समाधि स्थल मामले पर HC में बोली सरकार, ‘ करुणानिधि वर्तमान सीएम नहीं इसलिए नहीं दे सकते जगह ‘

mahesh yadav

भारत छोड़ो और असहयोग आंदोलन से बापू ने कराया देश को आजाद, जानें और बहुत कुछ

Trinath Mishra