featured यूपी

महाराणा प्रताप जयंती: महापौर ने वीर शिरोमणि की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

महाराणा प्रताप जयंती: महापौर ने वीर शिरोमणि की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ: पूरे देश में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी स्थित हुसैनगंज चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।

महाराणा प्रताप जयंती: महापौर ने वीर शिरोमणि की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बता दें कि ज्येष्ठ माह की तृतीया तिथि को महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था और हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह तिथि आज है। महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती मनाई जा रही है। देश के सभी राज्यों में इसे जोश के साथ मनाया जा रहा है।

9 दिवसीय समारोह मना रही आरएसएस

वहीं महाराणा प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समारोह के रूप में मना रहा है। 12 से 20 जून तक वर्चुअल रूप से महाराणा प्रताप की जयंती का समारोह मनाया जा रहा है। इसका उद्घाटन आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने विर्चुअली किया है।

राजपूत परिवार में जन्में थे वीर शिरोमणि

देश के सबसे बड़े योद्धाओं में से एक महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को एक राजपूत परिवार में हुआ था। महाराणा प्रताप के पिता उदय सिंह द्वितीय मेवाड़ वंश के 12वें शासक थे। वे उदयपुर के संस्थापक भी थे। महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर को 1577, 1578 और 1579 में तीन बार हराया था।

Related posts

रिलीज से पहले विवादों में घिरी शाहरुख की जीरो, पोस्टर को देखकर भड़के सिख समुदाय के लोग

Rani Naqvi

विकास दुबे के अंतिम संस्कार में पत्नी ने खोया आपा जमकर दी गालियां..

Rozy Ali

वतन वापसी! यूक्रेन से सुरक्षित पहुंची छात्रा आयुषी वार्ष्णेय, कहा- थैंक्यू इंडियन एंबेसी

Neetu Rajbhar